menu-icon
India Daily

Iran Attack Israel: क्या खामेनेई होंगे अगला निशाना? इजरायल की खुली धमकी से ईरान में खलबली

Iran Attack Israel: इजरायल के ऑपरेशन राइजिंग लायन ने ईरान की परमाणु और सैन्य क्षमताओं को बड़ा झटका दिया है, जिसमें महत्वपूर्ण लोगों और ढांचे को निशाना बनाया गया. एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि अयातुल्ला खामेनेई भी निशाने पर हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Iran Attack Israel
Courtesy: social media

Iran Attack Israel: इजरायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत ईरान के परमाणु और सैन्य ढांचे को बुरी तरह निशाना बनाया है. इस कार्रवाई में कई शीर्ष सैन्य जनरलों और वैज्ञानिकों की हत्या की गई है जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम से सीधे जुड़े थे. इजरायल के एक शीर्ष अधिकारी ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में संकेत दिया कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई अब इजरायल के निशाने से बाहर नहीं हैं.

बिना नाम उजागर किए अधिकारी ने कहा, 'The assassination of Iran's top leader is not off limits.' इस बयान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इजरायल अब केवल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को ही नहीं, बल्कि उसकी राजनीतिक और धार्मिक नेतृत्व प्रणाली को भी कमजोर करने की दिशा में कदम उठा सकता है.

नतांज फैसिलिटी और वैज्ञानिक भी बने निशाना

इजरायल की ताजा कार्रवाई में नतांज यूरेनियम संवर्धन केंद्र को गंभीर क्षति पहुंची है, जिसमें संरचनात्मक ढहाव की पुष्टि हुई है. इसके अलावा, कई प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक और सैन्य अधिकारी भी इन हमलों में मारे गए हैं. यह कार्रवाई इजरायल द्वारा ईरान के खिलाफ की गई है, जिससे तनाव और बढ़ने की संभावना है.

ईरान की पलटवार रणनीति

ईरान ने भी इस हमले के जवाब में अपना जवाबी अभियान शुरू कर दिया है — ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III’, जिसके तहत शनिवार रात को एक बार फिर IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) की एयरोस्पेस डिवीजन ने इजरायल की ओर मिसाइलें दागीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला इजरायल की "लगातार आक्रामकता" के जवाब में किया गया.

मध्य पूर्व में तनाव चरम पर

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'यह अभियान इजरायल के अस्तित्व को खतरे में डालने वाले ईरानी खतरे को पीछे धकेलने की एक सैन्य कार्रवाई थी.' दूसरी ओर, अयातुल्ला खामेनेई ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'वे इस भयानक अपराध से आसानी से नहीं बच पाएंगे.'