menu-icon
India Daily

'जब तक वो शादी को एकदम परफेक्ट...', गौरी स्प्रैट को डेट करने पर सलमान ने उड़ाई आमिर खान की खिल्ली? देखें वीडियो

प्रोमो में कपिल शर्मा सलमान से पूछते हैं, "आमिर भाई ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड से फैंस का परिचय करवाया, वो तो रुक नहीं रहे और आप शुरू ही नहीं कर रहे!" इस पर सलमान हंसते हुए जवाब देते हैं, "आमिर की बात ही कुछ और है. वो परफेक्शनिस्ट हैं, जब तक शादी को पूरी तरह परफेक्ट नहीं कर लेंगे, तब तक रुकेंगे नहीं!" यह मजाक आमिर की दो शादियों और उनकी डेटिंग लाइफ पर था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Great Indian Kapil Show S3 Promo
Courtesy: social media

The Great Indian Kapil Show S3 Promo: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन का प्रोमो रिलीज हो चुका है और इस बार शो का पहला मेहमान कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हैं. नेटफ्लिक्स पर 21 जून, 2025 से शुरू होने वाले इस शो के प्रोमो में सलमान अपने मजेदार अंदाज में नजर आए. उन्होंने आमिर खान की पर्सनल लाइफ और अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर मजाकिया टिप्पणियां कीं, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

गौरी स्प्रैट को डेट करने पर सलमान ने उड़ाई आमिर खान की खिल्ली?

प्रोमो में कपिल शर्मा सलमान से पूछते हैं, "आमिर भाई ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड से फैंस का परिचय करवाया, वो तो रुक नहीं रहे और आप शुरू ही नहीं कर रहे!" इस पर सलमान हंसते हुए जवाब देते हैं, "आमिर की बात ही कुछ और है. वो परफेक्शनिस्ट हैं, जब तक शादी को पूरी तरह परफेक्ट नहीं कर लेंगे, तब तक रुकेंगे नहीं!" यह मजाक आमिर की दो शादियों और उनकी डेटिंग लाइफ पर था, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया. सलमान यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपनी हालिया रिलीज 'सिकंदर' पर भी हल्का-सा तंज कसा. प्रोमो में सलमान कुछ सलमान खान की नकल करने वालों से मजाक में पूछते हैं, "सब ठीक है? सिकंदर ने बिजनेस पर बुरा असर तो नहीं डाला?" यह टिप्पणी उनकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन न करने की ओर इशारा थी.

शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी भी हो रही है, जो अर्चना पूरन सिंह के साथ जज की कुर्सी पर नजर आएंगे. सलमान के साथ कपिल की जोड़ी ने प्रोमो में ही हंसी का तड़का लगा दिया. दोनों ने मिलकर सलमान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के गाने 'ओ ओ जाने जाना' पर भी परफॉर्म किया.

'आजकल छोटी-छोटी बातों पर तलाक हो जाता है'

सलमान ने शो में तलाक और भरण-पोषण पर भी मजाक किया. उन्होंने कहा, "आजकल छोटी-छोटी बातों पर तलाक हो जाता है और फिर आधा पैसा भी ले जाती हैं!" यह टिप्पणी भी दर्शकों को खूब पसंद आई. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का यह नया सीजन हंसी, मस्ती और सितारों की चमक से भरा होने वाला है. सलमान के इस मजेदार अंदाज ने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है. हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर इस शो का मजा लिया जा सकता है.

सम्बंधित खबर