Most Expensive Film Set: भारतीय सिनेमा में VFX और CGI का बोलबाला बढ़ रहा है, लेकिन बड़े सेट बनाने की परंपरा अभी भी जिंदा है. डायरेक्टर एसएस राजामौली की आगामी फिल्म SSMB29, जिसमें महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा अहम किरदार में हैं, ने इस मामले में नया रिकॉर्ड सेट किया है. इस काल्पनिक एक्शन-एडवेंचर फिल्म के लिए हैदराबाद में वाराणसी शहर का एक विशाल सेट बनाया गया है, जिसमें काशी के घाट, मंदिर और गलियां शामिल हैं. इस सेट की लागत ₹50 करोड़ बताई जा रही है, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी एक सेट के लिए सबसे ज्यादा है.
वाराणसी जैसे प्राचीन शहर में शूटिंग करना लॉजिस्टिक रूप से चुनौतीपूर्ण होता, इसलिए राजामौली ने हैदराबाद में इस सेट को बनाने का फैसला किया. लीक हुई तस्वीरों में सेट की भव्यता साफ दिखती है, जिसमें मंदिरों और घाटों का बारीक डिजाइन हैदराबाद के क्षितिज के साथ नजर आता है. यह सेट न केवल प्रामाणिकता प्रदान करता है, बल्कि VFX पर निर्भरता कम करके कहानी को और जीवंत बनाता है.
संजय लीला भंसाली की देवदास (2002) अपने समय की सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी, जिसका कुल बजट करीब ₹45-50 करोड़ था. इसकी भव्यता का बड़ा हिस्सा इसके सेट्स, जैसे चंद्रमुखी का कोठा (₹12 करोड़), पर था. यह हैरान करने वाला है कि SSMB29 का एक सेट अकेले देवदास के पूरे बजट से ज्यादा महंगा है. यह भारतीय सिनेमा में सेट डिजाइन के बढ़ते पैमाने को दर्शाता है.
भारतीय फिल्ममेकर्स सेट्स के जरिए कहानी को प्रामाणिक और भव्य बनाने की कोशिश करते हैं. SSMB29 का सेट इस बात का सबूत है कि बड़े बजट अब न केवल VFX, बल्कि फिजिकल सेट्स में भी लगाए जा रहे हैं. यह सेट लागत के मामले में बाहुबली, हीरामंडी, रामायण और RRR जैसे प्रोजेक्ट्स को भी पीछे छोड़ देता है.