Dipika Kakar Health News: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हाल ही में स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी से गुजरी हैं और उनकी सेहत को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है. सर्जरी के बाद दीपिका ने अपने पहले यूट्यूब व्लॉग में अपनी रिकवरी की यात्रा और इस दौरान आई मुश्किलों को शेयर किया. उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद उनके शरीर पर कई निशान बन गए हैं और यह प्रक्रिया शारीरिक व मानसिक रूप से बेहद कठिन थी. फिर भी दीपिका ने हिम्मत नहीं हारी.
लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ का हुआ बुरा हाल!
व्लॉग में दीपिका ने अपनी 14 घंटे की मुश्किल सर्जरी का जिक्र किया, जिसमें उनके लिवर का एक हिस्सा और गॉल ब्लैडर निकाला गया. इस सर्जरी के बाद उनके शरीर पर सर्जिकल निशान और कुछ जख्म बन गए, जो रिकवरी के दौरान दर्द का कारण बने. दीपिका ने बताया कि सर्जरी के बाद कई दिन तक उन्हें खाने-पीने में भी दिक्कत हुई और उनकी कमजोरी ने उन्हें भावनात्मक रूप से भी प्रभावित किया. हालांकि अपने पति शोएब इब्राहिम और परिवार के प्यार ने उन्हें इस मुश्किल दौर से निकलने की ताकत दी.
दीपिका को अस्पताल में बिताने पड़े 11 दिन
दीपिका ने अपने बेटे रुहान का जिक्र करते हुए कहा कि वह उसके लिए जल्द से जल्द ठीक होना चाहती हैं. शोएब ने भी व्लॉग में बताया कि दीपिका की रिकवरी धीमी लेकिन स्थिर है. सर्जरी के बाद दीपिका को 11 दिन अस्पताल में बिताने पड़े और अब वह घर पर आराम कर रही हैं. डॉक्टरों ने उन्हें नियमित जांच और सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि उनकी पूरी रिकवरी में अभी समय लगेगा.
दीपिका के प्रशंसकों के लिए एक भावुक पल
दीपिका ने अपने प्रशंसकों से मिले प्यार और दुआओं के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा, "आपके संदेश और प्रार्थनाएं मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं. मैं इन निशानों को अपनी हिम्मत का प्रतीक मानती हूं." दीपिका का यह साहस और सकारात्मक रवैया उनके प्रशंसकों के लिए प्रेरणा बन रहा है. यह खबर दीपिका के प्रशंसकों के लिए एक भावुक पल है, जो उनकी सेहत के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं. दीपिका और शोएब की जोड़ी इस मुश्किल समय में एक-दूसरे का सहारा बनी हुई है और उनके फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द पूरी तरह ठीक हो जाएंगी.