Salman Khan as Army Officer: 'सिकंदर' फुस होने के बाद अब सलमान खान का अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर पूरा फोकस है. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक भाईजान साल 2020 में गलवान घाटी में हुई भारत और चीन की लड़ाई पर आधारित फिल्म करने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे.
आर्मी ऑफिसर बन चीनी सैनिकों की बैंड बजाएंगे सलमान खान!
जी हां ऐसा कहा जा रहा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 2020 के गलवान घाटी लड़ाई पर आधारित एक युद्ध ड्रामा में भारतीय सेना के अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए बातचीत कर रहे हैं. यह फिल्म इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 नामक किताब पर आधारित होगी और इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया करेंगे.
पर्दे पर दिखेगी गलवान घाटी की खूंखार लड़ाई
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार यह फिल्म भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 2020 के गैलवान घाटी संघर्ष पर केंद्रित होगी. 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में अपने काम के लिए जाने जाने वाले निर्देशक अपूर्व लाखिया से इस प्रोजेक्ट का निर्देशन करने की उम्मीद है.
सलमान खान को पसंद आई स्क्रिप्ट
सूत्र के हवाले से कहा गया है कि जॉर्डी पटेल ने सलमान खान को अपूर्व लाखिया से मिलवाया और तभी दोनों ने एक स्क्रिप्ट पर काम किया. अपूर्व ने कुछ समय पहले उपन्यास 'इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3' के अधिकार हासिल किए थे और सलमान के साथ इस विचार पर चर्चा की थी. उन्हें इस उपन्यास का विचार पसंद आया और वे इस फिल्म के लिए साइन करने पर विचार कर रहे हैं.
2025 के सेकंड हाफ तक शुरू हो जाएगा काम
शिव अरूर और राहुल सिंह द्वारा लिखित इस पुस्तक में भारतीय सैनिकों की बहादुरी के कारनामों पर प्रकाश डाला गया है और गलवान घाटी का अध्याय सलमान को काफी पसंद आया है. सलमान खान कथित तौर पर गलवान घाटी की लड़ाई की पृष्ठभूमि पर आधारित एक फिल्म में एक सेना अधिकारी की भूमिका निभाने की संभावना को लेकर उत्साहित हैं. अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो उम्मीद है कि 2025 के सेकंड हाफ तक काम शुरू हो जाएगा. सलमान की पिछली रिलीज फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया था.