Vineet Kumar Singh Wife Pregnant: बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह की पॉपुलैरिटी इन दिनों खूब आसमान पर है. विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' और सनी देओल की फिल्म 'जाट' में एक्टर विनीत कुमार की एक्टिंग को खूब सराहा गया है. हाल ही में एक्टर ने फैंस को गुड न्यूज दी है. गुरुवारको विनीत कुमार सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके घर में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है.
शादी के 3 साल बाद पिता बनेंगे एक्टर विनीत कुमार सिंह
'छावा' में कवि का किरदार निभाने वाले एक्टर विनीत कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी रुचिरा के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा कि उनका बच्चा जल्द ही आने वाला है. तस्वीरों में विनीत रुचिरा के बेबी बंप को सहलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में वह अपनी पत्नी को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वे पास्ता और पिज्जा का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में विनीत कुमार सिंह ने लिखा कि 'नया जीवन और आशीर्वाद! नमस्ते, नन्हे!!! हम तुम्हारा वेलकम करने के लिए तैयार हैं.' पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद कई फैंस और मशहूर हस्तियों ने कपल को खूब बधाई दी.
2021 में शादी के बंधन में बंधा था कपल
अपनी खुशी को जाहिर करते हुए विनीत ने कहा 'यह समय हम दोनों के लिए बहुत कीमती है. यह हमारे लिए नया है और मैं हर पल उसके साथ रहना चाहता हूं. मैंने उसके साथ समय बिताने का फैसला कर लिया है और डॉक्टर से मिलने के लिए उसके साथ रहा हूं. मैं जुलाई में डिलीवरी के बाद पैटरनिटी लीव पर जाने का प्लान बना रहा हूं.' इसी के साथ रुचिरा ने कहा 'मैं बहुत खुश हूं, बहुत कुछ हो रहा है और मेरी भावनाएं पूरी तरह से उफान पर हैं.' बता दें कि विनीत और रुचिरा नवंबर 2021 में शादी के बंधन में बंध गए थे.