menu-icon
India Daily

Deepika Padukone Viral Video: भरी महफिल में दीपिका पादुकोण के साथ हुआ उप्स मोमेंट, मीरा राजपूत ने किया कुछ ऐसा की वीडियो हुआ वायरल

Deepika Padukone Viral Video: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद वापस काम पर लौट आईं हैं. बांद्रा में हुए WAVES 2025 समिट में अपनी उपस्थिति से सबका ध्यान खींचा. यह कार्यक्रम दीपिका के लिए खास था क्योंकि यह उनकी बेटी के जन्म के बाद का पहला बड़ा सार्वजनिक इवेंट था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Deepika Padukone Viral Video
Courtesy: Social Media

Deepika Padukone Viral Video: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 1 मई को मुंबई के NMACC ग्रैंड थिएटर, बांद्रा में हुए WAVES 2025 समिट में अपनी उपस्थिति से सबका ध्यान खींचा. यह कार्यक्रम दीपिका के लिए खास था क्योंकि यह उनकी बेटी के जन्म के बाद का पहला बड़ा सार्वजनिक इवेंट था. इस मौके पर दीपिका ने सैंड कलर का खूबसूरत सलवार सूट और पीप-टो हील्स पहन रखा था, और उनका स्लीक-बैक हेयर व मिनिमल मेकअप लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

कार्यक्रम के दौरान जब दीपिका स्टेज की ओर बढ़ रही थीं, तभी उनके दुपट्टे की पिन खुल गई और वह थोड़ी असहज हो गईं. इसी बीच शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर ने तुरंत दीपिका की मदद की. वायरल हो रहे वीडियो में मीरा को दीपिका का दुपट्टा ठीक करते हुए और पिन लगाते हुए देखा जा सकता है.

वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुईं दीपिका

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इस मदद के बाद दोनों ने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया और मुस्कुराईं, जिससे बॉलीवुड में अक्सर कम देखे जाने वाले आपसी सम्मान और दोस्ती की झलक सामने आई. यह छोटा-सा लेकिन प्रभावशाली पल सोशल मीडिया पर छा गया है. 

दीपिका के फैंस उनके वापसी लुक से बेहद खुश हैं. इंस्टाग्राम, ट्विटर और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर फैन्स ने उनकी 'मातृत्व के बाद की ग्लोइंग अपीयरेंस' की जमकर तारीफ की. कई यूजर्स ने मीरा कपूर के व्यवहार की भी जमकर तारीफ की.

WAVES 2025: ग्लोबल मनोरंजन की महाकुंभ

WAVES 2025 सम्मेलन की थीम 'Connecting Creators, Connecting Countries' है, जो भारत को ग्लोबल ऑडियो-विजुअल लीडरशिप में एक नए मुकाम पर ले जाने की ओर इशारा करती है. इस आयोजन का उद्घाटन ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी की डायरेक्टेड 50-पीस ऑर्केस्ट्रा के प्रदर्शन से हुआ.

इस आयोजन में दीपिका पादुकोण के अलावा बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई दिग्गज जैसे शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, रजनीकांत, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, एसएस राजामौली, करण जौहर, एआर रहमान और अनुपम खेर भी शामिल हुए. चार दिनों तक चलने वाले इस समिट में विश्वभर से निर्माता, कलाकार और तकनीकी विशेषज्ञ एक मंच पर एकत्र होंगे.