menu-icon
India Daily

माथे पर खून, सेना की वर्दी पहने फुल एक्शन मोड़ में सलमान खान, 'बैटल ऑफ गलवान' के सेट से भाईजान का फर्स्ट लुक आउट

सलमान खान एक बार फिर अपने फैंस के लिए कुछ खास लेकर आ रहे हैं. उनकी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सलमान ने सेट से अपना पहला लुक शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस तस्वीर में सलमान सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Battle Of Galwan
Courtesy: social media

Battle Of Galwan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर अपने फैंस के लिए कुछ खास लेकर आ रहे हैं. उनकी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सलमान ने सेट से अपना पहला लुक शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस तस्वीर में सलमान सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं, उनके माथे पर खून और चेहरे पर गंभीर भाव देखकर फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है.

'बैटल ऑफ गलवान' 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए ऐतिहासिक संघर्ष पर आधारित है. इस फिल्म को अपूर्वा लखिया डायरेक्ट कर रहे हैं और सलमान इसमें कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने इस संघर्ष में अपनी शहादत दी थी. सलमान का यह किरदार न केवल देशभक्ति से भरा है, बल्कि इसमें एक्शन और इमोशन का जबरदस्त तड़का भी देखने को मिलेगा. तस्वीर में सलमान का रफ-टफ लुक, खून से सना चेहरा और सेना की वर्दी उनके किरदार की ताकत को दर्शाती है.

फैंस इस फर्स्ट लुक को देखकर बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, 'भाई फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं!' तो दूसरे ने कहा, 'ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी, सलमान का ये लुक तो कमाल है.' फिल्म का क्लाइमेक्स लद्दाख में शूट किया जा रहा है, जो कहानी का सबसे अहम हिस्सा है. बताया जा रहा है कि यह सीन इमोशनल और विजुअल रूप से काफी इंप्रेसिव होगा.

सलमान के साथ फिल्म में नजर आएंगी एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह

'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह लीड रोल में हैं और फिल्म में कुछ युवा कलाकार भी अहम किरदार निभाएंगे. इसका म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है. सलमान की यह फिल्म देशभक्ति, बलिदान और साहस की कहानी को बड़े पर्दे पर जिंदा करने का वादा करती है. सलमान खान की इस फिल्म की अभी रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान का यह नया अवतार यकीनन सिनेमाघरों में धूम मचाएगा.