menu-icon
India Daily

₹25000 तक का है बजट? यहां देखें बेस्ट 4K स्मार्ट टीवी, घर बन जाएगा मिनी थिएटर

4K Smart TVs Under Rs 25,000: अगर आप एक ऐसा स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं जो आपके बजट में हो और साथ ही बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दे, तो अमेजन पर यह सेल आपके लिए एक सुनहरा मौका है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
4K Smart TVs Under Rs 25,000
Courtesy: Amazon

4K Smart TVs Under Rs 25,000: अगर आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए अपने होम टीवी सेटअप को अपग्रेड करने के बारे में सोच रहे हैं, तो अभी ऐसा करने का सही समय है. अमेजन 43 इंच 4K स्मार्ट टीवी पर भारी छूट दे रहा है, जिनकी कीमत 25,000 रुपये से कम है. ये टीवी आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, बेहतरीन साउंड और बिल्ट-इन ऐप्स, वॉइस कंट्रोल और इंटरनेट एक्सेस जैसे स्मार्ट फीचर्स देते हैं. 

चाहे आप अपनी पसंदीदा वेब सीरीज, फिल्में या लाइव स्पोर्ट्स देख रहे हों, ये टीवी आपके व्यूइंग एक्सपीरियंस को मिनी-थिएटर जैसा बना सकते हैं. इसके लिए आपको बजट बढ़ाने की भी जरूरत नहीं है. 

Hisense 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट LED टीवी:

यह टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 4K डिस्प्ले के साथ आताै है जिससे आपको शार्प और स्मूथ विजुअल मिलते हैं. यह गूगल टीवी पर चलता है और गूगल असिस्टेंट, स्क्रीन शेयरिंग, मीराकास्ट और नेटफ्लिक्स व यूट्यूब जैसे कई ओटीटी ऐप्स को सपोर्ट करता है. बिल्ट-इन 24W डॉल्बी डिजिटल स्पीकर क्लियर और शानदार साउंड की सुविधा मिलती है. 1,250 रुपये की छूट के बाद इसकी कीमत 22,999 रुपये रह जाती है. इसे 1,115 प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

TOSHIBA 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट LED TV:

यह टीवी 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले के साथ आता है. यह ब्लूटूथ, वाई-फाई, एचडीएमआई और AV इनपुट को सपोर्ट करता है. गूगल टीवी और वॉइस कमांड फीचर के साथ, इसका इस्तेमाल बेहद आसान है. आप ओटीटी प्लेटफॉर्म एक्सेस कर सकते हैं और अपनी आवाज से टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. 1,500 रुपये की छूट के बाद यह 23,999 रुपये में उपलब्ध है, जिसकी ईएमआई ₹1,164 प्रति माह से शुरू होती है.

Vu GloQLED सीरीज 4K QLED स्मार्ट टीवी:

Vu का यह टीवी ज्यादा वाइब्रेंट कलर्स और बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए क्वांटम डॉट तकनीक का इस्तेमाल करता है. इसमें एक एक्टिवॉइस रिमोट शामिल है और यह नेटफ्लिक्स जैसे लोकप्रिय ऐप्स को सपोर्ट करता है. इसमें बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई, यूएसबी, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर हैं. 1,500 रुपये की छूट के साथ 23,990 रुपये की कीमत पर, ईएमआई 1163 रुपये से शुरू होती है.

Mi X सीरीज 4K LED स्मार्ट गूगल टीवी:

Xiaomi के इस मॉडल में 4K स्क्रीन है और यह हाई क्वालिटी सीन के लिए डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है. साउंड सिस्टम को डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस-X और वर्चुअल डीटीएस-X से बेहतर बनाया गया है. बेहतर कनेक्शन के लिए इसमें ड्यूल-बैंड वाई-फाई और एचडीएमआई है. इसकी कीमत 24,999 रुपये है. एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है. ईएमआई 1,212 रुपये से शुरू होती है.

Redmi Ultra HD 4K स्मार्ट फायर टीवी:

इसकी कीमत 25,999 रुपये है, जिसे अब 1,250 रुपये  की छूट के साथ 25,000 रुपये से कम में उपलब्ध है. इसमें शार्प विजुअल के लिए रेडमी का विविड पिक्चर इंजन है. यह एलेक्सा, प्राइम वीडियो आदि को सपोर्ट करता है. इसमें 24W के स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो व डीटीएस फॉर्मेट सपोर्ट है.