menu-icon
India Daily

34 साल की वो हसीना, पहली ही फिल्म फ्लॉप लेकिन आज बन चुकी हैं साउथ की सुपरस्टार!

Pooja Hegde Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. ऋतिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो से डेब्यू करने वाली पूजा ने भले ही बॉलीवुड में शुरुआत फ्लॉप फिल्म से की हो, लेकिन साउथ सिनेमा में उन्होंने अपनी मेहनत और खूबसूरती से बड़ा मुकाम हासिल किया है. मिस यूनिवर्स इंडिया से लेकर तमिल-तेलुगू और हिंदी फिल्मों तक का सफर पूजा के लिए प्रेरणादायक रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pooja Hegde Birthday
Courtesy: Instagram

Pooja Hegde Birthday: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को पूजा अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. मुंबई में जन्मीं पूजा ने हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी अलग पहचान बनाई है.

पूजा हेगड़े का जन्म 13 अक्टूबर 1990 को मुंबई में हुआ था. वह बचपन से ही डांस और मॉडलिंग की शौकीन थीं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल, मुंबई से पूरी की और भरतनाट्यम डांस में ट्रेनिंग ली है. साल 2010 में पूजा ने मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जहां वे दूसरे स्थान पर रहीं. इसी के बाद उनके करियर की दिशा बदल गई और उन्होंने मॉडलिंग से अभिनय की ओर कदम बढ़ाया.

तमिल सिनेमा से की फिल्मी शुरुआत

पूजा हेगड़े ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत तमिल सिनेमा से की थी. उनकी पहली फिल्म ‘मूगामूडी’ साल 2012 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने एक्टर जीवा के साथ काम किया था. यह फिल्म उस समय चर्चाओं में रही और पूजा की सादगी ने दर्शकों का ध्यान खींचा. इसके बाद उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम जमाना शुरू किया.

पूजा का बॉलीवुड डेब्यू बेहद भव्य रहा. उन्होंने सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ (2016) से हिंदी सिनेमा में एंट्री की. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, लेकिन पूजा की अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस को खूब सराहा गया. फिल्म के गाने सुपरहिट रहे और पूजा ने अपने लुक और एक्सप्रेशन से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी.

साउथ सिनेमा में सुपरहिट करियर

बॉलीवुड में डेब्यू के बाद पूजा ने तेलुगू सिनेमा में काम करना शुरू किया. साल 2014 में उनकी फिल्म ‘ओका लैला कोसम’ नागा चैतन्य के साथ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने ‘महर्षि’, ‘डीजे’, ‘आचार्य’, ‘बीस्ट’, ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ और ‘एफ3: फन एंड फ्रस्ट्रेशन’ जैसी फिल्मों से साउथ इंडस्ट्री में अपना झंडा गाड़ दिया. इन फिल्मों ने न केवल पूजा को साउथ की सुपरस्टार बना दिया, बल्कि उन्हें फैन्स के बीच 'ग्लैमरस दिवा' का टैग भी दिलाया.

साउथ सिनेमा में सफलता के बाद पूजा ने बॉलीवुड में फिर से वापसी की. उन्होंने सलमान खान, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया. हालांकि, उनकी हिंदी फिल्में अपेक्षित सफलता नहीं पा सकीं. इस साल फरवरी 2025 में रिलीज हुई शाहिद कपूर के साथ उनकी फिल्म ‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी.