menu-icon
India Daily

Akhilesh Yadav On CM Yogi: ‘सीएम योगी को उत्तराखंड भेज दो…’ जानें सपा प्रमुख ने क्यों दिया ये अजीबोगरीब बयान

Akhilesh Yadav On CM Yogi: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि योगी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के नहीं, बल्कि उत्तराखंड के हैं.

Shilpa Shrivastava
Akhilesh Yadav On CM Yogi: ‘सीएम योगी को उत्तराखंड भेज दो…’ जानें सपा प्रमुख ने क्यों दिया ये अजीबोगरीब बयान
Courtesy: X (Twitter)

Akhilesh Yadav On CM Yogi: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि योगी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के नहीं, बल्कि उत्तराखंड के हैं. इतना ही नहीं, अखिलेश ने सीएम योगी को घुसपैठिया कहते हुए उन्हें वापस भेज देने की भी बात कही. अखिलेश ने यह बयान समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर दिया. इसके साथ ही अखिलेश ने मौजूदा सरकार पर आरोप भी लगाया.

अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो गलत जानकारी फैलाती है. साथ ही कहा, "वो झूठे आंकड़े दे रहे हैं. अगर हम उनके आंकड़ों पर यकीन कर लें, तो हम हार जाएंगे." 

अखिलेश यादव ने सीएम योगी को हटाने पर पूछा सवाल:

भारत में घुसपैठियों के आने की बात पर अखिलेश ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "उत्तर प्रदेश में भी घुसपैठिए हैं. हमारे अपने मुख्यमंत्री भी एक घुसपैठिए हैं. वह मूल रूप से बीजेपी से भी नहीं है बल्कि वह दूसरी पार्टी के थे. ऐसे लोगों को कब हटाया जाएगा?"

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ ही समय पहले कहा था कि कुछ राजनीतिक दल वोट पाने के लिए घुसपैठियों का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही दावा भी किया था कि गुजरात और राजस्थान की सीमाओं पर घुसपैठ नहीं होती है. बस इसी बयान के बाद अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर यह बयान दिया है. 

जल्द ही इसका जवाब दिया जाएगा- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश की टिप्पणियों को लेकर कहा है कि वो इसका जवाब जल्द ही देंगे. सीएम योगी पर टिप्पणी के अलावा अखिलेश ने कहा कि राज्य में जातिगत भेदभाव, अन्याय और पुलिस द्वारा सत्ता के दुरुपयोग जैसे गंभीर मुद्दे चल रहे हैं. उन्होंने पुलिस पर जनता की सुरक्षा करने के बजाय राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने का भी आरोप लगाया.