menu-icon
India Daily

शूटिंग सेट पर मौत से बाल-बाल बचा बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट, हादसे के बाद हॉस्पिटल से शेयर की पोस्ट

Vishal Pandey Accident: बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट और एक्टर विशाल पांडे शूटिंग के दौरान एक खतरनाक हादसे का शिकार हो गए हैं. कांच से उनकी नसें कट गईं और उन्हें दो बड़ी सर्जरी से गुजरना पड़ा. विशाल ने बताया कि अगर कांच उनकी धमनी तक पहुंच जाता तो उनका शरीर आधा लकवाग्रस्त हो सकता था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Vishal Pandey Accident
Courtesy: Social Media

Vishal Pandey Accident: बिग बॉस ओटीटी 3 के चर्चित कंटेस्टेंट और एक्टर विशाल पांडे हाल ही में एक खतरनाक हादसे का शिकार हुए हैं. शूटिंग के दौरान कांच से उनकी नसें कट गईं और उन्हें तुरंत दो सर्जरी से गुजरना पड़ा है. इस घटना के बाद विशाल ने बताया कि यह हादसा उनकी जिंदगी के लिए घातक हो सकता था. उनके मुताबिक, 'अगर कांच उनकी मुख्य धमनी को छू लेता, तो उनका शरीर आधा लकवाग्रस्त हो सकता था.'

यह घटना 18 सितंबर को हुई जब विशाल शूटिंग में व्यस्त थे. अचानक एक कांच का टुकड़ा उनकी नसों में गहराई तक चला गया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, 'दुर्घटनाएं आपको झकझोर कर रख देती हैं. शूटिंग के दौरान, कांच से मेरी नसें गलती से कट गईं, ऐसा कुछ जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा हो सकता है, जबकि मैं वह काम कर रहा था जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है: अभिनय. दो ऑपरेशन के बाद, मैं यहां हूं, रुका हुआ, सब कुछ रोकने के लिए मजबूर. अपने सपनों के शरीर और अपने सपनों के करियर की तलाश में लगे किसी व्यक्ति के लिए, यह सबसे बुरे दिनों में से एक जैसा लगता है.'

एक्टर ने जताया दोस्त और फैंस का आभार 

दुर्घटना के बाद भी विशाल ने अपने चाहने वालों के लिए मुस्कान नहीं छोड़ी. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं और लिखा, 'और फिर भी... आप मुझे इन तस्वीरों में मुस्कुराते हुए देखेंगे. क्यों? क्योंकि एक बार जब मैं पूरी तरह स्वस्थ हो जाऊंगा, तो कोई भी मुझे रोक नहीं पाएगा. यह छोटा सा झटका मुझे परिभाषित नहीं करेगा; यह मुझे ऊर्जा देगा. जैसा कि वे कहते हैं, सूरज हमेशा फिर से उगता है. और मैं भी.' उन्होंने परिवार, दोस्तों और फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी दुआओं ने उन्हें इस मुश्किल वक्त से उबरने की ताकत दी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vishal Pandey🇮🇳 (@vishalpandey_21)

विशाल पांडे का करियर

विशाल पांडे हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'फार अवे फ्रॉम होम' के साथ रेड कार्पेट पर नजर आए थे. यह उनके करियर का अहम पड़ाव था और उन्होंने इसे अपने लिए एक यादगार अनुभव बताया था. विशाल पांडे बिग बॉस ओटीटी 3 में भी सुर्खियों में रहे. शो के दौरान उनका सह-प्रतियोगी अरमान मलिक से विवाद हुआ था. दरअसल, विशाल ने अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को लेकर एक टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद अरमान ने गुस्से में उन्हें थप्पड़ मार दिया.

हालांकि, विशाल ने कहा कि उनका मकसद किसी भी तरह से अपमानजनक नहीं था. बिग बॉस ने इस घटना के बाद अरमान को पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट कर दिया, लेकिन कई दर्शकों ने इसे 'हल्की सजा' बताया और उन्हें शो से बाहर करने की मांग की.