menu-icon
India Daily

Saiyaara First Review Out: कैसी है अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’? पहले ही दिन हुई धमाकेदार शुरुआत

Saiyaara First Review Out: यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म सैयारा आज 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ चुका है, और यह दर्शकों के दिलों में उतर रहा है. स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं सिंगर पलक मुच्छल ने इसे 'जादुई' करार दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saiyaara First Review Out
Courtesy: Social Media

Saiyaara First Review Out: मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सैयारा आज 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ चुका है, और यह दर्शकों के दिलों में उतर रहा है. स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं सिंगर पलक मुच्छल ने इसे 'जादुई' करार दिया है.

साथ ही, एडवांस बुकिंग के आंकड़े और ट्रेड एक्सपर्ट की भविष्यवाणियां बता रही हैं कि सैयारा बॉक्स ऑफिस पर 10-12 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ले सकती है. आइए, इस फिल्म के रिव्यू, कहानी, संगीत और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर नजर डालते हैं

पलक मुच्छल का भावुक रिव्यू

पलक मुच्छल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सैयारा का पहला रिव्यू साझा किया, जिसमें उन्होंने फिल्म को भावनाओं का एक अनमोल सफर बताया. उन्होंने लिखा, 'कल रात सैयारा देखी... और मैं अभी भी इसके भावों को अपने दिल में संजोए हुए हूं. बहुत समय हो गया है जब किसी फिल्म ने मुझे इतना गहराई से प्रभावित किया हो. सैयारा सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है, यह भावनाओं, दर्द, मरहम लगाने और शाश्वत जुड़ाव का एक सफर है.'

पलक ने मोहित सूरी के डायरेक्शन की तारीफ करते हुए कहा, 'मोहित सूरी पर मुझे बहुत गर्व है. उनके जुनून को मैंने करीब से देखा है, लेकिन सैयारा में उन्होंने जो रचा, वह शुद्ध जादू है. कहानी, स्क्रिप्ट और हर सीन लंबे समय तक याद रहता है.' उन्होंने अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग को 'सहज, वास्तविक और शक्तिशाली' बताया, उन्हें 'सबसे शानदार नवोदित कलाकार' की संज्ञा दी.

कहानी और संगीत का जादू

सैयारा एक भावुक प्रेम कहानी है, जो दो प्रेमियों के उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते को दर्शाती है. अहान पांडे एक उभरते हुए सिंगर कृष कपूर के रोल में हैं, जो अपनी मैनेजर वाणी (अनीत पड्डा) के साथ प्यार में पड़ जाता है. मोहित सूरी की खासियत, जैसे गहन प्रेम, दिल टूटने की भावना और मधुर संगीत, इस फिल्म में भी देखने को मिलता है.

फिल्म का संगीत मिथुन, फहीम अब्दुल्ला, विशाल मिश्रा, सचेत-परंपरा, अर्सलान निज़ामी और तनिष्क बागची जैसे संगीतकारों ने तैयार किया है. गाने जैसे सैयारा टाइटल ट्रैक, बर्बाद, हमसफर और तुम हो तो रिलीज के बाद से ही चार्टबस्टर बन चुके हैं. पलक ने खास तौर पर मिथुन की धुन धन की तारीफ की, जो फिल्म के भावनात्मक कोर को उभारता है.

नए सितारों का जलवा

अहान पांडे, अनन्या पांडे के कजिन, और अनीत पड्डा की ताजा जोड़ी ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. ट्रेलर में उनकी केमिस्ट्री और इमोशनल डेप्थ ने युवा दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित किया है. मोहित सूरी की आशिकी 2 और एक विलेन जैसी फिल्मों का फील सैयारा में भी नजर आता है, जिसने इसके लिए उत्साह को और बढ़ाया है.