Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में शुक्रवार को 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया. दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, दो स्कूल अभिनव पब्लिक स्कूल (रोहिणी सेक्टर 3) और रिचमंड ग्लोबल स्कूल (पश्चिम विहार) को धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें कहा गया था कि उनके कैंपस में विस्फोटक सामग्री रखी गई है.
जैसे ही यह सूचना मिली, दिल्ली पुलिस, बॉम स्क्वाड और फायर विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और स्कूलों को तुरंत खाली करवा लिया गया. इसके बाद, तलाशी अभियान शुरू किया गया ताकि विस्फोटक सामग्री को खोजा जा सके और खतरे को समाप्त किया जा सके.
Richmondd Global School in the Paschim Vihar area of Delhi receives bomb threat. Fire department and Delhi police on the spot: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) July 18, 2025
ईमेल में धमकी दी गई थी कि स्कूल के क्लासरूम्स में ट्रिनाइट्रोटोल्यून (TNT) जैसे विस्फोटक उपकरण छिपाए गए हैं. धमकी देने वाले व्यक्ति ने लिखा था कि वह इस कृत्य को अंजाम देने के बाद आत्महत्या करेगा और इसके लिए उसने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला दिया था. धमकी देने वाले ने अपने पत्र में खुद को मदद न मिलने का आरोप लगाया और मानसिक चिकित्सा को नकारा.
यह घटना कुछ ही दिनों बाद हुई है जब दिल्ली के करीब दस स्कूलों और एक कॉलेज को भी बम धमकी ईमेल के जरिए मिली थी. इन घटनाओं के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की थी और कई स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद भी कर दिया था.
दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए कोशिशें तेज़ कर दी गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. इस समय दिल्ली पुलिस और संबंधित विभागों की टीम स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काम कर रही है