menu-icon
India Daily

दिल्ली में फिर 20 स्कूलों को मिली बम की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वाड

राष्ट्रीय राजधानी के 20 से ज़्यादा स्कूलों को शुक्रवार को बम की धमकियां मिलीं. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने पुष्टि की है कि इनमें रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को अपने परिसर में विस्फोटक होने की चेतावनी वाले धमकी भरे ईमेल मिले हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi School Bomb Threat
Courtesy: Social Media

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में शुक्रवार को 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया. दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, दो स्कूल अभिनव पब्लिक स्कूल (रोहिणी सेक्टर 3) और रिचमंड ग्लोबल स्कूल (पश्चिम विहार) को धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें कहा गया था कि उनके कैंपस में विस्फोटक सामग्री रखी गई है.

जैसे ही यह सूचना मिली, दिल्ली पुलिस, बॉम स्क्वाड और फायर विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और स्कूलों को तुरंत खाली करवा लिया गया. इसके बाद, तलाशी अभियान शुरू किया गया ताकि विस्फोटक सामग्री को खोजा जा सके और खतरे को समाप्त किया जा सके.

यह धमकी भरे ईमेल क्या कहते थे?

ईमेल में धमकी दी गई थी कि स्कूल के क्लासरूम्स में ट्रिनाइट्रोटोल्यून (TNT) जैसे विस्फोटक उपकरण छिपाए गए हैं. धमकी देने वाले व्यक्ति ने लिखा था कि वह इस कृत्य को अंजाम देने के बाद आत्महत्या करेगा और इसके लिए उसने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला दिया था. धमकी देने वाले ने अपने पत्र में खुद को मदद न मिलने का आरोप लगाया और मानसिक चिकित्सा को नकारा.

यह घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं

यह घटना कुछ ही दिनों बाद हुई है जब दिल्ली के करीब दस स्कूलों और एक कॉलेज को भी बम धमकी ईमेल के जरिए मिली थी. इन घटनाओं के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की थी और कई स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद भी कर दिया था.

पुलिस की कार्रवाई जारी

दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए कोशिशें तेज़ कर दी गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. इस समय दिल्ली पुलिस और संबंधित विभागों की टीम स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काम कर रही है