menu-icon
India Daily

Saiyaara Collection Day 11: दूसरे हफ्ते भी धूम मचा रही 'सैयारा', 350 करोड़ का आंकड़ा किया पार; जानें टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म इंडस्ट्री में अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' का जादू लगातार जारी है. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने शानदार कमाई की है. 11वें दिन सैयारा ने 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका घरेलू कलेक्शन 256.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

princy
Edited By: Princy Sharma
Saiyaara Collection Day 11: दूसरे हफ्ते भी धूम मचा रही 'सैयारा', 350 करोड़ का आंकड़ा किया पार; जानें टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Courtesy: Social Media

Saiyaara Box Office Collection: फिल्म इंडस्ट्री में अहान पांडे और अनीत पड्डी की फिल्म 'सैयारा' का जादू छाया हुआ है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी जबरदस्त धूम मचा रही है. कलेक्शन की बात करें तो  रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा ने 11वें दिन 9.50 करोड़ रुपये कमाई की है. ऐसे में अब मोहित सूरी की फिल्म का घरेलू कलेक्शन 256.75 करोड़ रुपये हो गया है.

सोमवार को सैयारा ने 15.28% की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी दर्ज की. इसमें सबसे ज्यादा भीड़ चेन्नई (32.50%), जयपुर (27.50%), बेंगलुरु (22%) और दिल्ली-एनसीआर तथा हैदराबाद (18.50%) में देखने को मिली. फिल्म के शो टाइम्स के हिसाब से देखा जाए तो:

सुबह के शो: 11.22%
दोपहर के शो: 19.34%
शाम के शो: 18.24%
रात के शो: 20.81%

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सिर्फ भारत में ही नहीं, फिल्म ने दुनियाभर में भी जबरदस्त कमाई की है. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस की बात करें तो  रविवार के दिन सैयारा ने ग्लो 373.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. विदेश में 77 करोड़ रुपये का पूरा कलेक्शन हुआ है और इंडिया में 247.25 रुपये करोड़ रुपये की कमाई हुई है. 

सैयारा के बारे में बात करें तो यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें आहान पांडे ने कृष्ण कपूर का किरदार निभाया है, जो एक सिंगर है और अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का रोल निभाया है, जो एक राइटर हैं. दोनों के बीच की लव स्टोरी दिल को छू लेने वाली है, जो दिल टूटने, ठीक होने और आशा के भावनाओं से भरपूर है. यश राज फिल्म्स (YRF) द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जो रोमांस की दुनिया में अपनी वापसी कर रहे हैं.