menu-icon
India Daily

Bharti Singh Burns Labubu: लाबुबू के आते ही शैतान बना कॉमेडियन भारती सिंह का बेटा, जलाई शैतानी गुड़िया

Bharti Singh Burns Labubu: भारती सिंह अपने मजेदार अंदाज और बेबाकी से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उनके यूट्यूब व्लॉग ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे गोल्ला की लाबुबू डॉल को जलाया और इसे घर में अजीब ऊर्जा का कारण बताया. परिवार ने इसे ‘शैतान का रूप’ करार दिया, जबकि भारती ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bharti Singh Burns Labubu
Courtesy: Social Media

Bharti Singh Burns Labubu: भारती सिंह, भारत की सबसे पॉपुलर कॉमेडियन, अपने मजेदार अंदाज और बेबाकी से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उनके यूट्यूब व्लॉग ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे गोल्ला की लाबुबू डॉल को जलाया और इसे घर में अजीब ऊर्जा का कारण बताया. परिवार ने इसे ‘शैतान का रूप’ करार दिया, जबकि भारती ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया. 

लाबुबू डॉल का ट्रेंड हाल ही में सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, और भारती सिंह भी अपने बेटे गोल्ला के लिए इस गुड़िया को लाने से पीछे नहीं रहीं. लेकिन जब लोगों ने लाबूबू को नेगेटिव एंर्जी से जोड़ा, तो भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मजेदार व्लॉग शेयर किया. 

भारती सिंह ने जलाई लाबुबू डॉल

शेयर किए गए इस व्लॉग में उन्होंने गोल्ला की लाबुबू डॉल को जलाते हुए दिखाया. भारती ने बताया कि गुड़िया के आने के बाद गोल्ला का व्यवहार बदल गया. 'वह पहले ऐसा नहीं था. अब वह इधर-उधर भागता है, चीजें फेंकता है, चिल्लाता है, और सुनता ही नहीं,' भारती ने हंसते हुए कहा. उन्होंने इसे गोल्ला की शरारतों से जोड़ा, लेकिन परिवार ने इसे गंभीरता से लिया. उनके पति हर्ष लिम्बाचिया और परिवारवालों ने गुड़िया को ‘शैतान का रूप’ करार दिया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by bhartisinghlife (@bhartisinghlife)

भारती ने व्लॉग में बताया कि परिवार की सलाह पर उन्होंने गुड़िया जलाने का फैसला किया. लेकिन गुड़िया आसानी से आग नहीं पकड़ रही थी, जिस पर हर्ष ने मजाक में कहा कि 'गुड़िया की बुरी आत्मा इसे जलने से रोक रही है.' 

भगवान की जीत हुई और बुराई हार गई

आखिरकार जब गुड़िया जली, तो भारती ने हंसते हुए कहा कि 'भगवान की जीत हुई और बुराई हार गई.' इस दौरान गोल्ला अपनी पसंदीदा गुड़िया के जलने से परेशान हो गया और उसने मां को रोकने की कोशिश की, लेकिन भारती अपने मजाकिया अंदाज में डटी रहीं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें भारती का हास्य और परिवार के रिएक्शन ने दर्शकों को खूब हंसाया. व्लॉग में भारती ने स्वीकार किया कि शायद उन्होंने इस मामले में जरूरत से ज्यादा रिएक्शन दी.