menu-icon
India Daily

Saiyaara: तीसरे वीकेंड में 'सैयारा' का नया कारनामा, अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म ने 300 करोड़ कमाकर रचा इतिहास

फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस रोमांटिक ड्रामा ने रिलीज के मात्र 17 दिनों में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे तेज फिल्मों में शामिल हो गई है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉलीवुड में एक नया इतिहास भी रच दिया.

antima
Edited By: Antima Pal
Saiyaara: तीसरे वीकेंड में 'सैयारा' का नया कारनामा, अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म ने 300 करोड़ कमाकर रचा इतिहास
Courtesy: social media

Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस रोमांटिक ड्रामा ने रिलीज के मात्र 17 दिनों में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे तेज फिल्मों में शामिल हो गई है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉलीवुड में एक नया इतिहास भी रच दिया. यह पहली बार है जब दो डेब्यूटेंट्स ने अपनी पहली फिल्म के साथ 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.

तीसरे वीकेंड में 'सैयारा' का नया कारनामा

'सैयारा' की कहानी एक युवा सिंगर और एक गीतकार की प्रेम कहानी है, जो प्यार और दर्द से भरी है. फिल्म की इमोशनल कहानी, शानदार म्यूजिक और दोनों लीड स्टार्स की ताजगी भरी केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. मिथुन, तनिष्क बागची, विशाल मिश्रा और सचेत-परंपरा जैसे संगीतकारों ने फिल्म के गानों को चार चांद लगाए, जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं.

फिल्म ने न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी शानदार परफॉर्म किया है. 17वें दिन तक इसने ग्लोबली लेवल पर 446 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. खास बात यह है कि 'सैयारा' को 40-50 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 566% का मुनाफा कमाकर बॉलीवुड में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है. यह फिल्म 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने 'हाउसफुल 5' और 'सिकंदर' जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.

300 करोड़ कमाकर रचा इतिहास

'सैयारा' ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि नए सितारों को रातोंरात स्टार बना दिया. अहान और अनीत की तारीफ बॉलीवुड के दिग्गजों जैसे रणवीर सिंह, अनिल कपूर और करण जौहर ने भी की है. फिल्म की सफलता ने साबित कर दिया कि अच्छी कहानी और इमोशनल का जादू दर्शकों को हमेशा बांध सकता है.