menu-icon
India Daily

Paatal Lok Season 2: 'हाथी राम चौधरी' की 'पाताल लोक 2' ओटीटी पर हुई रिलीज, जानिए कैसी है ये सीरीज

पाताल लोक का पहला सीजन 2020 में आया था और अब 2025 में इसका दूसरा सीजन आ गया है. पाताल लोक 2 सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है. इस सीरीज के 8 एपिसोड है और हर एपिसोड लगभग 40 मिनट का है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Paatal Lok Season 2
Courtesy: social media

Paatal Lok Season 2: ओटीटी दर्शकों के लिए इस साल की शुरुआत कितनी शानदार रही है. लगातार दो हफ्तों में दो सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो ने फैंस को ब्लैक वारंट और पाताल लोक का सीज़न 2 दिया है. 'पाताल लोक 2' को सुदीप शर्मा और अविनाश अरुण धावरे ने पहले सीजन से भी बेहतर बना दिया है. 

'हाथी राम चौधरी' की 'पाताल लोक 2' ओटीटी पर हुई रिलीज

नागालैंड के एक राजनीतिक नेता की दिल्ली में नागालैंड बिजनेस समिट के बीच में बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. इमरान अंसारी, जो अब एक आईपीएस अधिकारी हैं, को जांच का काम सौंपा जाता है. हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत), जो अभी भी जमुना पार पुलिस स्टेशन में सड़ रहा है, एक ड्रग कूरियर के लापता होने की जांच कर रहा है. 

सीरीज की कहानी है मजेदार

जल्द ही दो पुराने सहकर्मियों को पता चलता है कि उनके मामले जुड़े हुए हैं और यह उन्हें नागालैंड ले जाता है, जहां कोई भी उन पर भरोसा नहीं करता है और वहां एसपी (तिलोत्तमा शोम) मदद से ज्यादा बाधा बनती है. राजनीति, नशीले पदार्थों और परिवार की मुश्किलों को नेविगेट करते हुए, हाथीराम को सच्चाई तक पहुंचना होगा और वह भी इससे पहले कि यह पाताल लोक उसे अपनी गिरफ्त में ले ले.

सीरीज के 8 एपिसोड है

बता दें कि पाताल लोक का पहला सीजन 2020 में आया था और अब 2025 में इसका दूसरा सीजन आ गया है. पाताल लोक 2 सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है. इस सीरीज के 8 एपिसोड है और हर एपिसोड लगभग 40 मिनट का है. जब हाथी राम चौधरी अपनी दुनियादारी से थके हुए अंदाज में कहते हैं, ‘हम तो पाताल लोक के परमानेंट निवासी हैं’, तो वे सीरीज के किसी किरदार को बता नहीं रहे होते. बल्कि वे हमें फिर से पाताल लोक में ले जा रहे हैं. 

पाताल लोक ने सीजन 2 में भी अपने किरदार को बरकरार रखा है, जो कि सबसे बड़ी तारीफ है. यह एक ही शो जैसा लगता है. हाल ही में, प्राइम वीडियो ने द फैमिली मैन, मिर्जापुर और यहां तक ​​कि बंदिश बैंडिट्स के साथ इस ट्रेंड को बदलने में कामयाबी हासिल की है. पाताल लोक उस विरासत को आगे बढ़ाता है.