menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Attack: बंगाल से खरीदा सिम, मेघालय नदी पार कर ऐसे भारत में घुसा था सैफ अली खान का हमलावर, हुआ खुलासा

सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक करीब सात महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुस आया था. जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर लगभग सात महीने पहले भारत में आने के लिए मेघालय में दावकी नदी पार कर गया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saif Ali Khan Attack
Courtesy: social media

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक करीब सात महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुस आया था. जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर लगभग सात महीने पहले भारत में आने के लिए मेघालय में दावकी नदी पार कर गया था. 

मेघालय नदी पार कर ऐसे भारत में घुसा था सैफ का हमलावर

बांग्लादेशी नागरिक ने सिम कार्ड खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल निवासी के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था, इंडियन एक्सप्रेस ने मुंबई पुलिस जांच का हवाला देते हुए बताया. आरोपी को रविवार की सुबह महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी तीन दिन पहले हुई जब वह सैफ़ अली खान के बांद्रा स्थित घर में डकैती के इरादे से घुसा था और उसके साथ हाथापाई करते हुए उसने अभिनेता पर छह बार चाकू से वार किया था.

मुंबई पुलिस ने खुलासा किया था कि आरोपी ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के बाद अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था. आरोपी के बारे में आगे की जांच से पुलिस को सैफ अली खान पर हमले से पहले आरोपी की गतिविधियों का पता लगाने में मदद मिली. जांच में अब पता चला है कि फकीर जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था, वह पश्चिम बंगाल के खुकुमोनी जहांगीर सेख के नाम से पंजीकृत था. पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि संदेह है कि फकीर ने सिम कार्ड हासिल करने के लिए सेख के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था.

बांग्लादेश में 12वीं तक की पढ़ाई

बताया जाता है कि वह कुछ सप्ताह तक पश्चिम बंगाल में घूमता रहा और उसने अपना आधार कार्ड बनवाने की कोशिश भी की, लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहा. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बांग्लादेश में 12वीं तक पढ़ाई की और नौकरी की तलाश में भारत आया. उसने दावा किया कि वह मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित दावकी नदी को पार करके भारत में दाखिल हुआ था. 

होटलों में हाउसकीपिंग का करता था काम

बंगाल में कुछ हफ़्ते बिताने के बाद वह रोज़गार के अवसर की तलाश में मुंबई आया. आरोपी ने जानबूझकर ऐसी जगहें चुनीं जहां वह बिना कोई दस्तावेज़ जमा किए काम कर सके.रिपोर्ट में कहा गया है कि अमित पांडे नाम के एक मज़दूर ठेकेदार ने फ़कीर को ठाणे और वर्ली इलाके के पब और होटलों में हाउसकीपिंग का काम दिलाने में मदद की.