Saif Ali Khan Attack: गुरुवार सुबह बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सैफ अली खान के मुंबई स्थित बांद्रा अपार्टमेंट में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जहां एक अज्ञात घुसपैठिया उनके छोटे बेटे जहांगीर (जेह) के कमरे में दाखिल हुआ. इस दौरान सैफ, उनके स्टाफ और हमलावर के बीच हाथापाई हुई, जिसमें सैफ को गंभीर चोटें आईं हैं.
बता दें की सैफ के घर की काम करने वाली एलियामा फिलिप (56), जो घटना के समय वहां मौजूद थी, ने पुलिस को दिए बयान में पूरी वारदात के बारे में खुलकर बात की है.
घटना के बारे में पुरी जानकारी देते हुए बताया की घटना की शुरुआत रात करीब 2 बजे हुई. एलियामा ने देखा कि बाथरूम का दरवाजा खुला था और लाइट जल रही थी. उन्होंने सोचा कि करीना कपूर शायद बच्चे को देखने आई हैं, लेकिन तभी बाथरूम से एक अजनबी व्यक्ति बाहर निकला और जेह के बिस्तर की ओर बढ़ा. जब एलियामा ने उसे रोका, तो हमलावर ने चुप रहने की धमकी दी.
हमलावर के पास लकड़ी की छड़ी और एक लंबी ब्लेड जैसी चीज थी. उसने पहले एलियामा पर हमला किया, जिससे उनके दोनों हाथ घायल हो गए. एलियामा ने उससे पूछा, 'तुम्हें क्या चाहिए?' इस पर हमलावर ने एक करोड़ रुपये की मांग की. शोर सुनकर सैफ अली खान और करीना कपूर कमरे में पहुंचे. सैफ ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उन पर भी हमला कर दिया जिससे सैफ को गर्दन, कंधे, कलाई और पीठ पर गंभीर चोटें आईं.
स्टाफ की जानकारी के मुताबिक हमलावर की उम्र लगभग 35-40 साल है और उसका रंग सांवला है. कद 5 फीट 5 इंच और वेशभूषा गहरे रंग की पैंट और शर्ट, सिर पर टोपी. घटना के बाद स्टाफ ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया, लेकिन जब वे वापस आए, तो हमलावर फरार हो चुका था.
सैफ अली खान के स्टाफ और करीबी सूत्रों के मुताबिक, घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. जहांगीर (4) और तैमूर (8) के सुरक्षित होने की पुष्टि की गई है.
पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज और डंप डेटा की मदद से हमलावर की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर रात के समय किसी तरह बिल्डिंग में घुसने में कामयाब हुआ. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें की हमले के बाद सैफ अली खान को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई. डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी स्थिति अब स्थिर है, लेकिन परिवार और स्टाफ अभी भी इस भयावह घटना के असर से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. घटना के बाद बॉलीवुड में सुरक्षा उपायों पर सवाल उठने लगे हैं. कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जताई. एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा, 'यह घटना बताती है कि सुरक्षा में कितनी बड़ी चूक हो सकती है.'