Who is Varunn Jain: टीवी की दुनिया में 'गोपी बहू' के नाम से मशहूर जिया मानेक ने हाल ही में गुपचुप शादी रचाकर अपने फैंस को चौंका दिया है. जिया ने अपने लॉन्गटाइम पार्टनर और टेलीविजन अभिनेता वरुण जैन के साथ सात फेरे लिए. यह शादी बेहद निजी और सादगी भरे अंदाज में हुई, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल थे. जिया और वरुण की शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फैंस इस जोड़ी को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
कौन हैं वरुण जैन?
वरुण जैन टेलीविजन इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'दीया और बाती हम' में मोहित अरुण राठी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता था. इस शो में उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली. इसके अलावा वरुण ने 'मेरे अंगने में', 'पहरेदार पिया की', 'जमाई 2.0' जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में भी काम किया है. उनकी दमदार एक्टिंग और आकर्षक व्यक्तित्व ने उन्हें इंडस्ट्री में एक खास जगह दिलाई है.
जिया मानेक का करियर
जिया मानेक को असली पहचान स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' से मिली, जिसमें उन्होंने 'गोपी बहू' का किरदार निभाया था. इस शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. जिया ने इसके बाद 'तेरा मेरा साथ रहे', 'जिनी और जूजू', और 'मनमोहिनी' जैसे शोज में भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया. उनकी सादगी और शानदार अभिनय ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया.
जिया और वरुण की शादी की खबर ने फैंस के खुशी की लहर दौड़ा दी है. दोनों की जोड़ी को लोग पहले से ही पसंद करते थे और अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिया ने अपनी शादी को लेकर ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह एक पारंपरिक शादी थी, जिसमें दोनों परिवारों ने मिलकर खुशी का माहौल बनाया. फैंस इस नई शुरुआत के लिए जिया और वरुण को शुभकामनाएं दे रहे हैं.