menu-icon
India Daily

अमिताभ बच्चन को Abhishek-Aishwarya के साथ देखकर रेखा ने बनाया मुंह? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Amitabh-Abhishek-Aishwarya Dance: पिछले कुछ समय से लगातार खबरों में बना बच्चन परिवार आज बिग बी का जन्मदिन मना रहे हैं. खबरें हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अलग हो गए हैं. हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिग बी अपने बेटे और बहु के साथ स्टेज पर थिरकते दिखाई दें रहे है. वीडियो में जिस चीज से सबका ध्यान खींचा वह था एक्ट्रेस रेखा का रिएक्शन.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Amitabh-Abhishek-Aishwarya Dance
Courtesy: Social Media

Amitabh-Abhishek-Aishwarya Dance: पिछले कुछ समय से बच्चन परिवार अपने आपसी रिश्तों में चल रहे तनाव की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है. खबरें हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अलग हो गए हैं. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ जलसा के एक अलग हिस्से में रह रही हैं और वहीं बच्चन परिवार से दूरी बनाए हुए हैं.

यहां तक ​​कि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी बच्चन परिवार ऐश्वर्या के बिना ही शादी में पहुंचा था, और एक्ट्रेस बाद में आराध्या के साथ कार्यक्रम में शामिल हुईं थी. वहीं बीच-बीच में कुछ न कुछ ऐसा होता रहा है जिससे बच्चन परिवार में चल रहे झगड़े लगातार खबरों में आ रहे हैं.

स्टेज पर बेटे-बहु के साख अमिताभ बच्चन का डांस 

इस विवाद के बीच, अब हमारे हाथ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का ऐश्वर्या राय के साथ डांस करते हुए एक थ्रोबैक वीडियो मिला है. यह वीडियो 2005 में हुए IIFA अवार्ड्स के दौरान का है. जब तीनों ने कजरा रे की धुन पर जमकर डांस किया था. वीडियो में ऐश्वर्या सिल्वर रंग के लहंगे चोली में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, अभिषेक और अमिताभ ने काले रंग के सूट में ट्विन किया.

डांस वीडियो पर श्वेता और रेखा का रिएक्शन

पूरा डांस सीक्वेंस उत्साह से भरा था और पूरी भीड़ ने तीनों का उत्साह बढ़ाया. जैसे ही अभिषेक मंच से उतरे और उन्होंने अपने पैर हिलाए, उनकी बहन श्वेता बच्चन खुशी से झूम उठीं. डांस के आखिरी हिस्सें में, जैसे ही अमिताभ और अभिषेक ने ऐश्वर्या को गले लगाया, कैमरा रेखा पर चला गया, जिन्होंने एक अजीब एक्सप्रेशन दिए.

अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने की अफवाहें

पिछले कई महीनों से, अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को लेकर चल रहा परेशानी खबरों में बनी हुई है. बताया जा रहा है कि उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जहाँ एक ओर अभिषेक अपने माता-पिता के साथ हर कार्यक्रम में शामिल होते हैं, वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या अक्सर अपनी बेटी आराध्या के साथ देखी जाती हैं. चाहे अभिषेक के ऐश्वर्या के 50वें जन्मदिन पर कोई पोस्ट करना हो या परिवार के सदस्यों के ऐश्वर्या को सोशल मीडिया पर फॉलो न करना, ऐसी कई कहानियां हैं जो ध्यान खींचती रही है.