menu-icon
India Daily

Reem Shaikh Podcast: 'इतना बेशरम है...' रीम शेख ने लाफ्टर शेफ्स के इस एक्टर के बारे में क्यों कही ये बात?

Reem Shaikh Podcast: एक्ट्रेस रीम शेख ने हाल ही में लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के सह-प्रतियोगी अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल पर मजेदार टिप्पणी की है. भारती टीवी पॉडकास्ट में रीम ने खुलासा किया कि अभिषेक बिना झिझक हर किसी की तारीफ करते हैं. उनकी इस 'बेशरमी' ने सभी को हंसा दिया. यह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Reem Shaikh Podcast
Courtesy: Social Media

Reem Shaikh Podcasart: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस रीम शेख ने हाल ही में लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के सह-प्रतियोगी अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल पर मजेदार टिप्पणी की है. भारती टीवी पॉडकास्ट में रीम ने खुलासा किया कि अभिषेक बिना झिझक हर किसी की तारीफ करते हैं. उनकी इस 'बेशरमी' ने सभी को हंसा दिया. यह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
 
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ पॉडकास्ट में रीम ने बताया कि अभिषेक और समर्थ शो में सभी महिला कंटेस्टेंट की खुलकर तारीफ करते हैं. रीम ने मजाक में कहा, 'अभिषेक इतना बेशरम है कि मेरे सामने मेरी तारीफ करेगा और फिर निया को भी वही बात कहेगा.' रीम ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अभिषेक से पूछा था कि क्या उन्हें इतनी तारीफ करने में झिझक नहीं होती. जवाब में अभिषेक ने अपनी बिंदास शैली दिखाई.

भारती का मजेदार कमेंट

भारती ने हंसते हुए कहा कि अभिषेक और समर्थ बिना किसी हिचक के अपनी भावनाएं जताते हैं. उन्होंने मजाक में जोड़ा कि कई लोग लड़कियों की तारीफ करने में शर्माते हैं, लेकिन अभिषेक का अंदाज बिल्कुल अलग है. हर्ष ने चुटकी लेते हुए सुझाव दिया कि अभिषेक को एक बार में सिर्फ एक की तारीफ करनी चाहिए और थोड़ा अंतर रखना चाहिए. इस पर रीम और भारती हंस पड़े.

बिग बॉस पर रीम का कबूलनामा

पॉडकास्ट में रीम ने बिग बॉस के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि वह पहले शो की फैन थीं, लेकिन पिछले 2-3 सालों में उन्हें यह पसंद नहीं आया. भारती ने मजाक में याद दिलाया कि बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट अब लाफ्टर शेफ्स में उनके साथ हैं. रीम ने हंसते हुए कहा, 'नहीं, अभिषेक को ठेस पहुंची.' यह सुनकर सभी ठहाके मारकर हंसने लगे.

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में रीम और उनकी दोस्त जन्नत जुबैर की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. अभिषेक और समर्थ भी अपनी मस्ती से शो में रंग जमा रहे हैं. शो में रीम के साथ हुए हादसे ने भी सुर्खियां बटोरी थीं, जब खाना बनाते समय तेल के छींटे उनके चेहरे पर पड़ गए थे. अभिषेक की बिंदास तारीफों ने शो में हंसी का माहौल बनाया है.