menu-icon
India Daily

Kingdom X Review: 'किंगडम' से भौकाल मचा रहे हैं विजय देवरकोंडा, फिल्म देख ऐसा रिएक्शन देने को मजबूर हुए दर्शक

Kingdom X Review: मोस्टअवेटेड फिल्म किंगडम आखिरकार 31 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. विजय देवरकोंडा की इस फिल्म ने रिलीज से पहले जबरदस्त हाइप बनाई थी, लेकिन दर्शकों से इसे मिले-जुले रिएक्शन मिले हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kingdom X Review
Courtesy: Social Media

Kingdom X Review: लंबे समय से प्रचारित और मोस्टअवेटेड फिल्म किंगडम आखिरकार 31 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. विजय देवरकोंडा की इस फिल्म ने रिलीज से पहले जबरदस्त हाइप बनाई थी, लेकिन दर्शकों से इसे मिले-जुले रिएक्शन मिले हैं. फैंस ने सुबह के शो के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें लगाईं, खास तौर से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में, लेकिन फिल्म देखने के बाद उनका उत्साह कुछ हद तक कम होता दिखा. कई दर्शकों ने इसे 'औसत' करार दिया, हालांकि विजय की परफॉर्मेंस और तकनीकी पहलुओं की खूब तारीफ हुई.

किंगडम एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जिसमें विजय देवरकोंडा एक पुलिस कॉन्स्टेबल सूरी के रोल में हैं, जो एक गुप्त मिशन पर जाता है. इस मिशन के दौरान उसकी मुलाकात अपने लंबे समय से खोए हुए भाई शिवा (सत्यदेव) से होती है. कहानी का मूल यह है कि सूरी अपने मिशन को कैसे पूरा करता है और अपने भाई के साथ उसके रिश्ते का क्या होता है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही एक खूनी और एक्शन से भरपूर कहानी का वादा कर चुका था, और यह उस मोर्चे पर खरी उतरती है. भाग्यश्री बोरसे की विजय के साथ केमिस्ट्री भी रिलीज से पहले चर्चा का विषय रही, हालांकि उनका किरदार सहायक भूमिका तक सीमित है.

फिल्म पर दर्शकों का रिएक्शन

रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया, खासकर एक्स पर, दर्शकों ने अपनी राय साझा की. एक यूजर ने लिखा, 'किंगडम मेरे लिए बिल्कुल औसत है. मैंने इसे पसंद करने की कोशिश की, लेकिन यह कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाई. विजय अच्छी थी, लेकिन उनकी पिछली फिल्मों से कुछ खास अलग नहीं लगी, फिर भी उनकी उपस्थिति और मेहनत शानदार थी.'  

दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा कि, 'किंगडम एक एक्शन ड्रामा है जो तकनीकी रूप से बहुत मजबूत है और ड्रामा के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन करती है, हालांकि भावनात्मक गहराई के मामले में यह कुछ कमजोर है.' 

कई फैंस ने पहले हाफ को इंटरवल के बाद के हिस्से और क्लाइमेक्स से बेहतर बताया. एक यूजर ने कहा, 'गौतम तिन्नानुरी के नाम ने मुझे उत्साहित किया था. प्रचार ने मेरी उम्मीदें बढ़ा दी थीं, लेकिन फिल्म पूरी तरह से उन पर खरी नहीं उतरी. विजय और सत्यदेव शानदार थे, लेकिन कहानी में कुछ कमी रह गई.'