menu-icon
India Daily

Kingdom: 'किंगडम' रिलीज होते ही रश्मिका मंदाना ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के लिए भेजा खास मैसेज, देखें पोस्ट

'किंगडम' 31 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस मौके पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया. 'सिकंदर' फेम रश्मिका ने लिखा- 'मुझे पता है कि यह तुम्हारे और तुम्हें चाहने वालों के लिए कितना खास है विजय देवरकोंडा.'

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kingdom Movie
Courtesy: social media

Kingdom Movie: विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म 'किंगडम' 31 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस मौके पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया. 'सिकंदर' फेम रश्मिका ने लिखा- 'मुझे पता है कि यह तुम्हारे और तुम्हें चाहने वालों के लिए कितना खास है विजय देवरकोंडा.' विजय ने भी जवाब में 'मनम कोट्टिनम' लिखकर दिल वाला इमोजी भेजा, जिससे फैंस खूब एक्साइटेड हो गए.

विजय देवरकोंडा के लिए रश्मिका मंदाना ने यूं लुटाया प्यार

'किंगडम' एक तेलुगु एक्शन स्पाई थ्रिलर है, जिसे 'जर्सी' फेम निर्देशक गौतम तिन्ननुरी ने बनाया है. फिल्म को हिंदी, तमिल और कई भाषाओं में डब कर रिलीज किया गया है. इसमें विजय एक अंडरकवर जासूस सूर्या की भूमिका में हैं, जो अपने बड़े भाई शिवा के नेतृत्व वाले अपराधी गिरोह को खत्म करने के मिशन पर है. फिल्म में भाग्यश्री बोर्से और सत्यदेव भी अहम किरदारों में हैं. अनिरुद्ध रविचंदर का बैकग्राउंड म्यूजिक और गिरीश गंगाधरन की सिनेमैटोग्राफी ने फिल्म को और दमदार बनाया है.

kingdom

kingdom social media

रिलीज के पहले दिन 'किंगडम' को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कुछ ने विजय की दमदार एक्टिंग और गौतम की कहानी को सराहा, तो कुछ का मानना है कि दूसरा हाफ थोड़ा धीमा है. अनिरुद्ध का म्यूजिक हर सीन को नई ऊर्जा देता है. फिल्म की रिलीज से पहले इसका ट्रेलर और गाने पहले ही हिट हो चुके थे. रश्मिका ने ट्रेलर शेयर करते हुए कहा था, 'यह ट्रेलर गजब का है! 31 जुलाई का इंतजार नहीं हो रहा. विजय, तुम कमाल हो!'

पहले दिन 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग की उम्मीद

विजय और रश्मिका की दोस्ती और कथित रिलेशनशिप हमेशा चर्चा में रहती है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करते नजर आते हैं. रश्मिका की यह पोस्ट फैंस के लिए खास थी, क्योंकि उन्होंने विजय के लिए अपनी खुशी और गर्व जाहिर किया. 'किंगडम' पहले दिन 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग की उम्मीद कर रही है और फैंस इसे विजय का धमाकेदार कमबैक मान रहे हैं.