Kiara Advani Bikini Look: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' का पहला गाना 'आवां जावां' रिलीज हो चुका है और इसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस रोमांटिक ट्रैक में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आ रही है, लेकिन सबकी नजरें कियारा के स्टनिंग बिकिनी अवतार पर टिकी हैं. चार मिनट के इस गाने में कियारा ने अपने फिगर को फ्लॉन्ट किया है, जिसे देख फैंस दीवाने हो गए हैं.
'आवां जावां' में कियारा आडवाणी ने बिकिनी में लगाई आग
'आवां जावां' एक वाइब्रेंट और एनर्जेटिक गाना है, जो समुद्र किनारे की खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माया गया है. गाने में कियारा का कॉन्फिडेंट और ग्लैमरस अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. उनके बिकिनी लुक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
— AAdarsh (@bhAAi_ra_lucha) July 31, 2025
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कियारा को 'टू हॉट टू हैंडल' करार दिया है. एक फैन ने लिखा, 'कियारा ने इस गाने में आग लगा दी, क्या लुक है!' वहीं दूसरे ने कमेंट किया, 'ऋतिक और कियारा की केमिस्ट्री कमाल की है.'
— Kiara Advani Fan Club ❤️ ( Akola) (@Kiara_Fan_Club) July 31, 2025
'वॉर 2' यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी है, जिसमें ऋतिक रोशन एक बार फिर एक्शन अवतार में दिखेंगे. कियारा इस सीरीज में नई एंट्री हैं और उनके किरदार को लेकर भी उत्साह बना हुआ है. गाने के अलावा फिल्म के ट्रेलर और टीजर का भी इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. 'आवां जावां' की रिलीज के साथ ही फिल्म की हाइप और बढ़ गई है.
— 𝚂𝚊𝚒 𝙺𝚊𝚕𝚢𝚊𝚗 (@SaiKalyan_Offl) July 31, 2025
गाने का म्यूजिक और कोरियोग्राफी भी दर्शकों को खूब भा रहा है. इसे मॉडर्न बीट्स और ट्रेडिशनल टच का मिक्सचर कहा जा रहा है.
कियारा और ऋतिक की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आ रही है और उनकी केमिस्ट्री ने सभी को इम्प्रेस किया है. 'वॉर 2' के इस गाने ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. अब देखना ये है कि फिल्म रिलीज के बाद क्या कमाल दिखाती है.