menu-icon
India Daily

अभय वर्मा संग राशा थडानी का लिपलॉक, 'लईकी लईका' के पोस्टर ने मचाया तहलका, जानें कब दस्तक देगी फिल्म

बॉलीवुड में नई जोड़ी की एंट्री हो रही है और वह है रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और 'मुंज्या' फेम अभय वर्मा की फिल्म 'लईकी लईका'. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म के नए पोस्टर जारी किए हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ये पोस्टर फिल्म के रोमांटिक ड्रामा को एक इंटेंस और ग्रिट्टी ट्विस्ट देते नजर आ रहे हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
अभय वर्मा संग राशा थडानी का लिपलॉक, 'लईकी लईका' के पोस्टर ने मचाया तहलका, जानें कब दस्तक देगी फिल्म
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड में नई जोड़ी की एंट्री हो रही है और वह है रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और 'मुंज्या' फेम अभय वर्मा की फिल्म 'लईकी लईका'. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म के नए पोस्टर जारी किए हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ये पोस्टर फिल्म के रोमांटिक ड्रामा को एक इंटेंस और ग्रिट्टी ट्विस्ट देते नजर आ रहे हैं. 15 जनवरी 2026 को जारी इन पोस्टर्स में दोनों सितारे काफी अलग और बोल्ड अंदाज में दिखे हैं.

अभय वर्मा संग राशा थडानी का लिपलॉक

फिल्म के एक पोस्टर में राशा और अभय एक संकरी गली में एक-दूसरे को गले लगाए और होंठों से होंठ मिलाए नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे और कपड़े खून से सने हुए हैं, जो प्यार के साथ हिंसा और दर्द की कहानी की झलक देता है. अभय ने डार्क कलर की टेक्सचर्ड जिप-अप जैकेट पहनी है, जिसमें फटे-पुराने निशान साफ दिख रहे हैं, जबकि राशा हल्के रंग की ट्रेडिशनल कुर्ती में हैं, जिस पर खून के छींटे लगे हुए हैं. यह लुक काफी पैशनेट और डरावना दोनों है, जैसे प्यार की राह में खून-खराबा हो. एक और फ्रेम में दोनों हाथों से दिल बनाते दिखे हैं, जबकि दूसरे में अभय राशा को करीब से पकड़े हुए है.

ये इमेजेस फिल्म में उनके बीच की गहरी केमिस्ट्री और इमोशनल बॉन्ड को हाइलाइट करती हैं. इसके अलावा इंडिविजुअल पोस्टर भी रिलीज हुए हैं. अभय का पोस्टर दीवार पर ग्रैफिटी स्टाइल में उनके चेहरे को पेंटेड दिखाता है, जो स्ट्रीट आर्ट का वाइब देता है. वहीं राशा का पोस्टर रहस्यमयी है, जहां उनका चेहरा आंशिक रूप से घूंघट से ढका हुआ है, जो एलिगेंस और मिस्ट्री का मिश्रण है. 

'लव, पेन, ट्र्स्ट'

मेकर्स ने इन पोस्टर्स के साथ कैप्शन दिया है - "Love. Pain. Trust.' यानी प्यार, दर्द और भरोसा. ये तीन शब्द फिल्म की पूरी कहानी को समेटते नजर आते हैं. निर्देशक सौरभ गुप्ता की यह रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म 2026 की समर में थिएटर्स में रिलीज होगी. प्रोडक्शन हाउस फैंटम स्टूडियोज की यह फिल्म युवा दर्शकों को टारगेट कर रही है, जहां प्यार के साथ एक्शन, सस्पेंस और इमोशंस का तड़का होगा.

'मुंज्या' में नजर आ चुके अभय वर्मा

राशा थडानी ने 2025 में 'आजाद' से डेब्यू किया था, जो मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला. अब 'लईकी लईका' उनके लिए नई शुरुआत साबित हो सकती है. वहीं अभय वर्मा 'मुंज्या' की सफलता के बाद लगातार चर्चा में हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पहले से ही फैंस को एक्साइटेड कर रही है. सोशल मीडिया पर फैंस इसे 'ब्लडी रोमांस' और 'जॉम्बी लव स्टोरी वाइब्स' कहकर तारीफ कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हुई है, जहां दोनों ने प्रमोशनल सॉन्ग भी रिकॉर्ड किया.