क्यों स्कूल से आते ही फूट-फूटकर रोने लगी थी शाहरुख खान की लाड़ली?
Babli Rautela
15 Jan 2026
स्कूल नाटकों का अनुभव
सुहाना ने बताया कि बचपन में उन्हें एक्टिंग पसंद नहीं थी. स्कूल के नाटकों में हिस्सा लेते वक्त वो असहज और अजीब महसूस करती थीं.
बोर्डिंग स्कूल में ऑडिशन
बोर्डिंग स्कूल के दौरान सुहाना का नजरिया बदला. उन्होंने एक नाटक में मुख्य भूमिका के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन उन्हें सिर्फ कोरस में जगह मिली.
कमरे में अकेले रोना
रिजेक्शन के बाद सुहाना कमरे में अकेले बैठकर फूट-फूटकर रोईं. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत परेशान और निराश थी.'
जुनून से मिलने वाली प्रेरणा
यह अनुभव सुहाना के लिए सबक बन गया. आज एक एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें क्रिएटिव प्रोसेस से सबसे ज्यादा प्रेरणा मिलती है.
माता-पिता का मजबूत सहारा
सुहाना ने बताया कि उनके माता-पिता उनके सबसे बड़े सपोर्ट हैं. महत्वपूर्ण फैसलों में वो आखिरी कहती हैं. पापा शाहरुख गहरी, फिलॉसॉफिकल सलाह देते हैं, जबकि मां गौरी खान सीधी और प्रैक्टिकल.
ओवरथिंकिंग
सुहाना खुद को इंस्टिंक्ट फॉलो करने वाली लेकिन ज्यादा सोचने वाली बताती हैं.
लुक्स से ज्यादा जरूरी चीज
सुहाना ने कहा कि वो लुक्स पर ऑब्सेस नहीं होतीं. "मैं कॉम्पैशनेट, काइंड, इंटरेस्टिंग और फन होना पसंद करती हूं, लुक्स पर फोकस करने से बेहतर."
करियर का सफर
सुहाना ने ज़ोया अख्तर की 'द आर्चीज' से डेब्यू किया. अब वो पापा शाहरुख खान के साथ एक्शन-थ्रिलर 'किंग' में नजर आएंगी, जो 2026 में रिलीज होगी. यह उनका बड़ा स्क्रीन डेब्यू है.