menu-icon
India Daily

'धुरंधर' के लिए आर माधवन को जब डायरेक्टर ने दे डाली थी 'अनोखी सलाह', एक्टर बोले- 'पैंट में टॉयलेट निकलने जैसा मोमेंट था'

आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह भारत-पाकिस्तान के सीमा पार खुफिया मिशनों पर आधारित एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा है. फिल्म में रणवीर के साथ आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे दिग्गज कलाकार हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
R Madhavan
Courtesy: x

रणवीर सिंह स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर शुक्रवार 18 नवंबर को मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया. इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म में रणवीर के साथ आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे दिग्गज कलाकार हैं.

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेता आर. माधवन ने अपने किरदार 'अजय सान्याल' (जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित बताया जा रहा है) के लुक को लेकर एक मजेदार खुलासा किया. माधवन ने बताया कि इस लुक को पाने में उन्हें करीब चार घंटे लगे.

जब डायरेक्टर आदित्य धर ने दी अनोखी सलाह

माधवन ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा, 'मुझे याद है, एक दिन आदित्य धर (निर्देशक) मेरे पास फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने आए थे, जब मैं कुछ और शूट कर रहा था. मैंने उनकी रिसर्च सुनी और सोचा, 'यह आदमी कहां था अब तक?'... यह फिल्म सबसे ऐतिहासिक होने वाली है.'

अपने लुक टेस्ट के बारे में बात करते हुए माधवन ने बताया, 'जब मैं लुक टेस्ट कर रहा था, तो हमें उस लुक में आने में 3-4 घंटे लगे थे और जब मैं खुद को देख रहा था, तो लगा कि कुछ तो मिसिंग है. तभी आदित्य आकर बोलते हैं- 'मैडी, अपने होंठ पतले करो...' इस बात को याद करते हुए माधवन हंस पड़े और बोले, 'तो, पूरी फिल्म में मैंने होंठ पतले करके ही किया है. यह एक सम्मान की बात थी, लेकिन साथ ही 'पैंट में टॉयलेट निकलने जैसा' मोमेंट भी था.'

रणवीर सिंह बोले- 'आपके होश उड़ जाएंगे'

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ बनाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा- 'यह विश्व मंच पर भारत का क्षण है और हम इसके केंद्र में रहना चाहते हैं और भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर पेश करना चाहते हैं. आपके होश उड़ जाएंगे. यह जबरदस्त है, बिना कोशिश किए भी.'