मुंबई: मशहूर सिंगर, कंपोजर और इंडियन आइडल के जज विशाल ददलानी आखिरकार अपने 25 साल पुराने सपने को पूरा करने जा रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के आने वाले एपिसोड में विशाल ददलानी हॉट सीट पर नजर आएंगे और उनके सामने होंगे मेगा स्टार अमिताभ बच्चन.
विशाल ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “ये मेरे 25 साल पुराना सपना सच हो गया! मैं हमेशा से #KaunBanegaCrorepati पर आना चाहता था. मैंने एसएमएस भेजे, सबसे तेज उंगली पहले (Fastest Finger First) खेला, जो भी हो सकता था वो सब किया. आखिरकार कामयाबी मिल ही गई!”
उन्होंने सोनी टीवी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि चैनल ने उन्हें यह मौका दिया. साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी धन्यवाद कहा और बताया कि बिग बी उनके साथ बहुत दयालु और गर्मजोशी से पेश आए. विशाल और अमिताभ बच्चन की हॉट सीट वाली तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, फैंस और सेलेब्रिटीज़ ने बधाइयों का तांता लगा दिया. कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने कमेंट किया, “उम्मीद है कुछ पैसे भी जीते होंगे!” इसके जवाब में विशाल ने मजेदार अंदाज में कहा, “जिस कारण के लिए जीता, वो तुम्हें जरूर पसंद आएगा.”
फैंस भी बेहद उत्साहित हैं. कोई लिख रहा है – “आखिरकार विशाल सर का सपना पूरा हुआ”, तो कोई कह रहा है – “इंडियन आइडल का जज अब करोड़पति बनेगा!” कई लोगों ने तो यह भी कहा कि विशाल की तरह वे भी सालों से कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि विशाल ददलानी साल 2000 से ही केबीसी में आने की कोशिश कर रहे थे, जब पहला सीजन शुरू हुआ था. उस वक्त वे उभरते हुए म्यूजिक डायरेक्टर थे और विशाल-शेखर की जोड़ी बन चुकी थी. 25 साल बाद आखिरकार उनका यह सपना सच होने जा रहा है.