बॉलीवुड के एनर्जी बॉम्ब रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' तो कमाल की होने वाली है, लेकिन अब ये खबर आ रही है कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दो पार्ट्स वाली एपिक सागा बनेगी. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य धर डायरेक्टेड ये एक्शन थ्रिलर पहली बार दो हिस्सों में थिएटर्स में धमाल मचाएगी. पहला पार्ट 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगा, जबकि दूसरा पार्ट अगले साल यानी 2026 में आएगा, शायद फर्स्ट हाफ में.
सोर्स ने बताया, 'फिल्म की लंबाई इतनी ज्यादा है कि इसे एक पार्ट में समेटना मुश्किल हो गया. आदित्य ने खूब शूटिंग की है और स्टोरी कमाल की शेप ले चुकी है. इसलिए डिसाइड किया गया कि पहला पार्ट एक क्रिटिकल पॉइंट पर खत्म होगा और बाकी स्टोरी पार्ट-2 में चलेगी.' वैसे फिल्म की रनटाइम 3 घंटे 5 मिनट बताई जा रही है, जो रणवीर का अब तक का सबसे लंबा रोल होगा.कल यानी 18 नवंबर को मुंबई में एक धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च इवेंट होगा. यहां 2000 से ज्यादा रणवीर के फैंस जमा होंगे.
इवेंट को लेकर जबरदस्त उत्साह है, लेकिन ये थोड़ा लेट हो गया क्योंकि दिल्ली के रेड फोर्ट ब्लास्ट और धर्मेंद्र जी की हेल्थ इश्यू की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया था. 'धुरंधर' रणवीर की दो साल बाद आने वाली फुल-लेंथ फिल्म है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के बाद वो 'सिंघम अगेन' में कैमियो कर चुके हैं, लेकिन ये प्रोजेक्ट उनकी सबसे बड़ी चुनौती लग रही है.
फिल्म रियल लाइफ इंसिडेंट्स से इंस्पायर्ड है, खासकर रॉ एजेंट्स की जासूसी, देशभक्ति और ग्लोबल कॉन्फ्लिक्ट्स पर. रणवीर एक अंडरकवर स्पाई का रोल कर रहे हैं, जो शेक्सपियरन बैट्रेयल और हाई-वोल्टेज एक्शन से भरा है. कास्ट भी स्टारडस्ट है – अक्षय खन्ना विलेन बने हैं, संजय दत्त, आर. माधवन (जो एनएसए अजीत डोभाल से इंस्पायर्ड लगते हैं), अर्जुन रैंपल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी सपोर्टिंग रोल्स में है.
प्रोडक्शन जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज का है. जुलाई 2025 में रणवीर के बर्थडे पर फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था, जिसमें पंजाबी रैप (हनुमानकिंड के साथ) ने फैंस को दीवाना बना दिया. फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं – “रणवीर का धुरंधर अवतार देखने को बेताब हैं!” ये फिल्म न सिर्फ एक्शन लवरर्स के लिए, बल्कि सस्पेंस और पेट्रियॉटिक स्टोरी के शौकीनों के लिए भी स्पेशल होगी. तो 5 दिसंबर को थिएटर्स में मिलते हैं – पहला पार्ट खत्म होते ही अगले साल का इंतजार शुरू!