menu-icon
India Daily

'मैंने करोड़ों के चैक ठुकराए हैं, पैसा सब कुछ नहीं होता', बोलीं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक बातचीत में खुलासा किया कि उनके लिए पैसों से ज्यादा रोल मायने रखते हैं. इसी के वजह से वह करोड़ों रुपए ठुकरा चुकी हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
'मैंने करोड़ों के चैक ठुकराए हैं, पैसा सब कुछ नहीं होता', बोलीं दीपिका पादुकोण
Courtesy: x

बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने बयानों के चलते फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में हार्पर्स बाज़ार इंडिया को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने खुलकर बताया कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी और करियर में अब सिर्फ़ वही काम करने का फैसला किया है जो उनके दिल को सच्चा लगे. भले ही इसके लिए उन्हें करोड़ों रुपये के ऑफर ठुकराने पड़े.

दीपिका ने कहा- 'मेरा एकमात्र नॉन-नेगोशिएबल है – सच्चाई. अगर कुछ भी मुझे सच नहीं लगता, तो मैं उसे करती ही नहीं. कई बार लोग बहुत सारा पैसा ऑफर करते हैं और सोचते हैं कि बस यही काफी है, लेकिन ऐसा नहीं है.' दीपिका ने ये भी बताया कि उल्टा भी सच है – कई प्रोजेक्ट्स शायद कमर्शियल तौर पर बड़े न हों, लेकिन अगर उनमें विश्वास है, मैसेज अच्छा है या लोग सही हैं, तो वो उसके साथ खड़ी होती हैं.'

करोड़ों रुपये के ऑफर ठुकरा चुकीं दीपिका पादुकोण

अभिनेत्री ने माना कि ये साफगोई रातों-रात नहीं आई. पहले भी उनके अंदर ये इंस्टिंक्ट था, लेकिन अनुभव ने इसे और मजबूत कर दिया. हंसते हुए दीपिका बोलीं, 'क्या मैं पहले भी इतनी क्लियर थी? शायद नहीं. आज जो क्लैरिटी है, वो एक्सपीरियंस से आई है. कभी-कभी पीछे मुड़कर सोचती हूं कि मैं क्या सोच रही थी. लेकिन यही तो सीखना है. हो सकता है 10 साल बाद आज के कुछ फैसले भी मुझे अजीब लगें, लेकिन अभी ये बिल्कुल सच्चे लगते हैं.'

दिल से पसंद आने वाले रोल चुनती हैं एक्ट्रेस

दीपिका ने खुद को 'ग्लोबल इंडियन' बताया और कहा कि वो अपनी जड़ों से जुड़ी हैं, लेकिन दुनिया के साथ भी कनेक्ट करना चाहती हैं. यही वजह है कि वो अब सिर्फ़ पैसों के लिए नहीं, बल्कि दिल से पसंद आने वाले रोल चुनती हैं. फैंस को दीपिका का ये नया अवतार बहुत पसंद आ रहा है.

सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं – “यही तो दीपिका है, जो हमेशा अलग राह चुनती है!” पिछले कुछ सालों में दीपिका ने ‘छपाक’, ‘गहराइयां’ और ‘पठान’ जैसे अलग-अलग किरदार निभाकर साबित किया कि वो सिर्फ़ कमर्शियल सिनेमा की क्वीन नहीं, बल्कि कंटेंट की भी बादशाह हैं.