menu-icon
India Daily

धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर छुड़ाए छक्के, दूसरे दिन लगा दी हाफ सेन्चरी, इन फिल्मों को चटाई धूल

रणवीर सिंह की जासूसी थ्रिलर धुरंधर ने रिलीज के सिर्फ दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म ने दो दिन में अनुमानित 58 करोड़ रुपये की कमाई कर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dhurandhar Box Office Collection Day 2 -India Daily
Courtesy: X

रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर अद्भुत शुरुआत की है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही सायरा जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए और पूरे वीकेंड में धमाल मचाने के संकेत दे दिए हैं. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस जासूसी थ्रिलर ने अपने दूसरे दिन की कमाई के साथ 50 करोड़ रुपये का माइलस्टोन पार कर लिया है.

धुरंधर की कमाई लगातार बढ़ रही है. सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 27 करोड़ रुपये कमाए थे, जो इसे 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनाता है. दूसरे दिन यह आंकड़ा और बढ़ गया. शनिवार को धुरंधर ने अनुमानित 31 करोड़ रुपये कमाए जिससे कुल कलेक्शन 58 करोड़ रुपये पहुंच गया.

ओपनिंग डे से दूसरे दिन तक बढ़ी फिल्म की रफ्तार

धुरंधर ने अबतक कुल 58 करोड़ की कमाई की है.

  • डे 1 27 करोड़ रुपये
  • डे 2 31 करोड़ रुपये अनुमानित

कुल 58 करोड़ रुपये अनुमानित

फिल्म का पहला पार्ट लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट में बना है. शुरुआती प्रतिक्रिया को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में और बड़ी कमाई कर सकती है.

यामी गौतम ने किया दर्शकों का शुक्रिया

फिल्म के निर्देशक आदित्य धर की पत्नी और एक्ट्रेस यामी गौतम धर ने फिल्म की बेहतरीन ओपनिंग पर अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा हमारे धुरंधर ऑडियंस को बहुत बहुत शाउटआउट. आपने जोरदार और साफ अनाउंस किया है. कुछ मीडिया सेक्शन का भी शुक्रिया. टीम धुरंधर को बधाई. यामी की पोस्ट से भी साफ है कि फिल्म की सफलता से टीम बेहद उत्साहित है.

फिल्म को अवरऑल तीन स्टार मिले हैं और कहा जा रहा है कि फिल्म 1999 के कंधार हाईजैकिंग और 26 ग्यारह मुंबई हमलों जैसी भारत की बड़ी नेशनल इमरजेंसी को प्रभावी ढंग से दिखाती है. फिर भी रिव्यू के अनुसार फिल्म का दूसरा हाफ थोड़ा कमजोर पड़ जाता है. क्लाइमेक्स उम्मीद के मुताबिक दमदार नहीं लगता और एडिटिंग और टाइट हो सकती थी. इसके बावजूद फिल्म की कहानी और कलाकारों का प्रदर्शन दर्शकों को बांधे रखता है.

धुरंधर की स्टारकास्ट 

धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त आर माधवन अर्जुन रामपाल अक्षय खन्ना सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं. बड़े पैमाने पर बनी यह फिल्म अपने विजुअल्स और कहानी के लिए भी चर्चा में है. फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल उन्नीस मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है. पहले पार्ट की सफलता को देखते हुए दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है.