menu-icon
India Daily

ऋषभ शेट्टी की कंतारा की नकल करते समय रणवीर सिंह ने कर दिया ब्लंडर, जानें क्या किया ऐसा कि खड़ा हो गया बखेड़ा

IFFI 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान रणवीर सिंह ने कंतारा चैप्टर 1 के पवित्र ‘दैव’ को 'फीमेल घोस्ट' कह दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारी विवाद खड़ा हो गया. यूजर्स ने इसे तुलु संस्कृति और दैव पूजा का अपमान बताया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ranveer Singh -India Daily
Courtesy: X

गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया IFFI 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी इस बार एक बड़े विवाद की वजह से सुर्खियों में है. एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा चैप्टर 1 की तारीफ करते हुए ‘चामुंडी दैव’ को 'फीमेल घोस्ट' कह देते हैं.

यह टिप्पणी सुनते ही दर्शकों में हलचल मच गई और ऑनलाइन तुरंत प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया. तुलु संस्कृति और दैव पूजा को मानने वाले लोग इस टिप्पणी को अनादर और गलत प्रस्तुति बता रहे हैं.

रणवीर की नकल पर निकलीं ऋषभ की हंसी

वीडियो में रणवीर कह रहे हैं, 'मैंने थिएटर में कंतारा चैप्टर 1 देखी, और ऋषभ, वह एक शानदार परफॉर्मेंस थी. खासकर जब फीमेल घोस्ट आपके शरीर में प्रवेश करती है.
इसके बाद रणवीर ने फिल्म के क्लाइमेक्स की नकल भी की, जिससे ऋषभ हंस पड़े. फिर उन्होंने ऑडियंस से पूछा कि क्या वे उन्हें कंतारा 3 में देखना चाहते हैं.'

हालांकि ऋषभ ने इस पल को हल्के में लिया, लेकिन इंटरनेट पर इसे बिल्कुल हल्का नहीं माना गया. कई यूजर्स का कहना है कि तुलु समुदाय के लिए दैव पूजा बेहद पवित्र है और इसे घोस्ट कहना सांस्कृतिक अपमान है.

सोशल मीडिया पर नाराजगी की बाढ़

रेडिट सहित अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, एक्टर्स में यह समझ क्यों नहीं होती कि क्या कहना चाहिए और क्या नहीं. किसी देवी को फीमेल घोस्ट कहना अपमानजनक है.

दूसरे यूजर ने पूछा, क्या ऋषभ कोई बयान देंगे कि रणवीर की टिप्पणी तुलु नाडू के कल्चर के खिलाफ थी. या उन्हें तब ही दिक्कत होती है जब आम लोग इसकी नकल करते हैं. एक और कमेंट आया, विदेशी लोग भी जिनको किसी संस्कृति का ज्ञान नहीं होता, फिर भी सम्मान रखते हैं. लेकिन यहां पवित्र परंपरा का मजाक बन गया.