Ramayana First Glimpse Review: नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की पहली झलक ने दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींच लिया है. मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने 7 मिनट के लॉन्च टीजर को देखकर इसे शानदार बताया है. एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है'. रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश जैसे सितारों से सजी यह फिल्म दर्शकों को एक बेहतरीन अनुभव देने का वादा करती है.
बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाएगी 'रामायण'
रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में हैं, जबकि साई पल्लवी सीता और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में सनी देओल और रवि दुबे जैसे अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह महाकाव्य दो भागों में रिलीज होगी, जिसका पहला भाग दीवाली 2026 में सिनेमाघरों में आएगा. तरण आदर्श के रिव्यू ने प्रशंसकों का उत्साह दोगुना कर दिया है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर है.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2025
हालांकि 'रामायण' की पहली झलक के साथ कुछ प्रशंसक 'आदिपुरुष' की तुलना भी कर रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि वे उम्मीद करते हैं कि यह फिल्म 'आदिपुरुष' की तरह भावनाओं को ठेस न पहुंचाए और कहानी को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करे. प्रशंसकों का कहना है कि सही कलाकारों का चयन और नितेश तिवारी का निर्देशन इस फिल्म को खास बनाएगा.
'रामायण' को लेकर दर्शकों में जबदरस्त क्रेज
'रामायण' की यह नई प्रस्तुति भारतीय संस्कृति और आधुनिक सिनेमाई तकनीक का एक शानदार मिश्रण होने की उम्मीद है. पहले ग्लिम्पस ने दर्शकों को कहानी की भव्यता और किरदारों की गहराई का अहसास कराया है. रणबीर, साई और यश के अभिनय की तारीफ पहले ही शुरू हो चुकी है.
फिल्म में आधुनिक तकनीक के साथ पौराणिक कथा का मिश्रण
नितेश तिवारी ने इस प्रोजेक्ट को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म में आधुनिक तकनीक के साथ पौराणिक कथा का मिश्रण होगा, जो दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देगा. सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने पहले ग्लिम्पस की तारीफ शुरू कर दी है और इसे भारतीय सिनेमा का एक मील का पत्थर माना जा रहा है. 'रामायण' की यह नई प्रस्तुति भारतीय संस्कृति और सिनेमा का एक शानदार संगम होने वाली है. दीवाली 2026 का इंतजार अब और भी रोमांचक हो गया है.