menu-icon
India Daily

Ramayana: यश से पहले इस सुपरस्टार को ऑफर हुआ था 'रामायण' में रावण का किरदार, ठुकराने की वजह आई सामने

'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और सनी देओल हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की भव्यता और शानदार कास्ट ने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. यश का रावण का किरदार टीजर में काफी प्रभावशाली दिख रहा है, और फैंस को उनके अभिनय का इंतजार है. यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ramayana
Courtesy: social media

Ramayana: नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में यश के रावण के किरदार की खूब तारीफ हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यश से पहले इस किरदार के लिए एक और बड़े सुपरस्टार को चुना गया था? वह कोई और नहीं, बल्कि ऋतिक रोशन थे. आइए जानते हैं पूरी कहानी.

यश से पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुआ था 'रामायण' में रावण का किरदार

रिपोर्ट्स के मुताबिक नितेश तिवारी ने सबसे पहले रावण के किरदार के लिए ऋतिक रोशन से संपर्क किया था. इस खबर ने फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा दी थी, क्योंकि रणबीर कपूर के राम और ऋतिक के रावण की ऑन-स्क्रीन जंग देखने की ख्वाहिश हर किसी को थी. दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेताब थे. हालांकि ऋतिक ने इस किरदार को निभाने से मना कर दिया.

निगेटिव किरदार नहीं निभाना चाहते ऋतिक

ऋतिक ने रावण का रोल ठुकराने की वजह बताई कि वह लगातार निगेटिव किरदार नहीं निभाना चाहते थे. हाल ही में उनकी फिल्म 'विक्रम वेधा' में उन्होंने एक खलनायक की भूमिका निभाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. इसके बाद ऋतिक ने फैसला किया कि वह अपने फैंस के लिए हीरो के किरदार में ज्यादा पसंद किए जाते हैं. उन्होंने निर्माताओं के साथ लंबी चर्चा की और फिर इस प्रोजेक्ट से हटने का निर्णय लिया. इसके बाद यह रोल यश को ऑफर हुआ, जिन्होंने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया.

शानदार कास्ट ने पहले ही खींचा दर्शकों का ध्यान

'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और सनी देओल हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की भव्यता और शानदार कास्ट ने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. यश का रावण का किरदार टीजर में काफी प्रभावशाली दिख रहा है, और फैंस को उनके अभिनय का इंतजार है. यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी और इसे नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स प्रोड्यूस कर रही है.