menu-icon
India Daily

Ramayan Update: रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश की 'रामायण' का टाइटल वीडियो हुआ तैयार, मिला U सर्टिफिकेट

'रामायण' दो भागों में रिलीज होने वाली एक महत्वाकांक्षी फिल्म है, जिसका पहला भाग 2026 में और दूसरा भाग 2027 में सिनेमाघरों में आएगा. इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साउथ सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्री साई पल्लवी देवी सीता के किरदार में नजर आएंगी. वहीं कन्नड़ सुपरस्टार यश रावण की भूमिका में दमदार अवतार में दिखेंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ramayan Update
Courtesy: social media

Ramayan Update: निर्देशक नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर उत्साह चरम पर है. इस फिल्म के टाइटल की घोषणा करने वाले वीडियो को सेंसर बोर्ड से U सर्टिफिकेट मिल गया है, जिसका मतलब है कि यह सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए उपयुक्त है. इस वीडियो की अवधि लगभग 2 मिनट 30 सेकंड बताई जा रही है, जो दर्शकों को इस भव्य परियोजना की पहली झलक देगा.

रणबीर कपूर की 'रामायण' का टाइटल वीडियो हुआ तैयार

'रामायण' दो भागों में रिलीज होने वाली एक महत्वाकांक्षी फिल्म है, जिसका पहला भाग 2026 में और दूसरा भाग 2027 में सिनेमाघरों में आएगा. इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साउथ सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्री साई पल्लवी देवी सीता के किरदार में नजर आएंगी. वहीं कन्नड़ सुपरस्टार यश रावण की भूमिका में दमदार अवतार में दिखेंगे. इन सितारों की तिकड़ी और नितेश तिवारी का निर्देशन इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक बना रहा है.

मिला U सर्टिफिकेट

'रामायण' भारतीय संस्कृति और पौराणिक कथाओं का एक शानदार चित्रण होने की उम्मीद है. नितेश तिवारी, जो 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस बार एक ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं जो न केवल भारत बल्कि वैश्विक दर्शकों को भी आकर्षित करेगी. फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जिसमें भव्य सेट, शानदार विजुअल इफेक्ट्स और गहन शोध शामिल हैं ताकि कहानी को प्रामाणिक और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जा सके.

वीडियो जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद

शीर्षक घोषणा वीडियो को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. यह वीडियो जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है, जो दर्शकों को इस महाकाव्य की दुनिया में ले जाएगा. रणबीर, साई और यश के प्रशंसक इस तिकड़ी को एक साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म न केवल मनोरंजन का एक बड़ा माध्यम होगी, बल्कि भारतीय संस्कृति को विश्व मंच पर ले जाने का एक प्रयास भी है. 'रामायण' की यह नई प्रस्तुति दर्शकों को एक भावनात्मक और दृश्यात्मक अनुभव देने का वादा करती है. इसकी रिलीज का इंतजार हर किसी को है.