Ram Charan Film Set Accident: टॉलीवुड स्टार राम चरण की नई फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है. हैदराबाद के शमशाबाद इलाके में शूटिंग के दौरान पानी की टंकी फटने से सेट पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. इस हादसे में एक सहायक सिनेमैटोग्राफर सहित कई क्रू मेंबर्स घायल हो गए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
हादसा उस समय हुआ, जब एक एक्शन सीन की शूटिंग चल रही थी. इस सीन में समुद्र के सीन दिखाने के लिए एक बड़ा पानी का टैंक इस्तेमाल किया जा रहा था. अचानक टैंक फट गया और हजारों लीटर पानी सेट पर फैल गया. इससे सेट पर अफरा-तफरी मच गई. क्रू मेंबर्स पानी के तेज बहाव में बह गए, जिससे कई लोग घायल हो गए. पानी के कारण सेट का कुछ हिस्सा खराब हो गया. महंगे कैमरे और लाइटिंग उपकरण का भी काफी नुक्सान हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में क्रू मेंबर्स को उपकरण बचाने की कोशिश करते देखा जा सकता है. वीडियो में सेट पानी से लबालब भरा दिख रहा है. लोग उपकरणों को पानी के बहाव से बचाने के लिए जूझ रहे हैं.
హీరో నిఖిల్ సినిమా షూటింగ్లో భారీ ప్రమాదం
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) June 11, 2025
ది ఇండియన్ హౌస్ సినిమా షూటింగ్లో ఘటన
శంషాబాద్ సమీపంలో సముద్రం సీన్స్ తీసేందుకు ఏర్పాటు చేసిన భారీ వాటర్ ట్యాంక్ పగిలిపోవడంతో లొకేషన్ మొత్తం వరద
అసిస్టెంట్ కెమెరామెన్ కు తీవ్ర గాయాలు.. మరికొంత మందికి గాయాలు https://t.co/x98xY5eaKE pic.twitter.com/yLewxQTiQ7
हादसे के बाद घायल क्रू मेंबर्स को तुरंत हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तेलुगु समाचार पोर्टल के अनुसार, सहायक सिनेमैटोग्राफर और दूसरे घायलों का इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद शूटिंग को तुरंत रोक दिया गया.
फिल्म यूनिट ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाया जा रहा है कि टैंक में खराबी कैसे आई. साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि सेट पर सुरक्षा नियमों का पालन ठीक से हुआ था या नहीं.
‘द इंडिया हाउस’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो स्वतंत्रता-पूर्व भारत की कहानी पर आधारित है. फिल्म में निखिल सिद्धार्थ और सई मांजरेकर अहम किरदार में हैं. दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन राम वामसी कृष्णा कर रहे हैं. इसका निर्माण राम चरण के प्रोडक्शन हाउस के साथ विक्रम रेड्डी और अभिषेक अग्रवाल कर रहे हैं.