menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: दिल्ली, राजस्थान सहित कई राज्यों में आज होगाी तेज बारिश! IMD से जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. अगले 3-4 दिनों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान अगले तीन दिनों तक रेड अलर्ट पर रहेंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Aaj ka mausam
Courtesy: Pinterest

Weather Update: इन दिनों भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है, जहां कई जगहों पर तापमान का स्तर 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. चिलचिलाती धूप और गर्म हवा में लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और हरियाणा तक सूरज की तेज तपिश ने लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है, जिससे व्यापक असंतोष देखने को मिल रहा है.

मानसून दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में कहर बरपा रहा है, जहाँ लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ के हालात भी बन गए हैं, जहाँ सड़कें तालाबों में बदल गई हैं और गाँव टापू बन गए हैं. भारतीय मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आप नीचे दिए गए लेख में जान सकते हैं कि किस तरह का मौसम रहने वाला है.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और गोवा में गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जहां लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. इनके अलावा तेलंगाना, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी

आईएमडी के अनुसार सिक्किम, पुडुचेरी और अरुणाचल प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनके अलावा मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नगालैंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

यहां गर्म लहर चलेगी

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. अगले 3-4 दिनों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान अगले तीन दिनों तक रेड अलर्ट पर रहेंगे.

दिल्ली में आज होगी तेज बारिश

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही है. ऐसे में 11 जून की रात से मौसम में थोड़ा बदलाव शुरु हुआ. आज गुरुवार 12 जून को सुबह से मौसम थोड़ा ठंडापन महसूस किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार और गुरुवार को रेड अलर्ट है, जिसके बाद 13 जून को ऑरेंज अलर्ट लागू होगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 13 तारीख की रात से हल्की बारिश और आंधी के बाद कुछ राहत मिल सकती है.