menu-icon
India Daily

Delhi Weather: दिल्ली में रेड अलर्ट, दोपहर में हीटवेव तो शाम तक बारिश की उम्मीद

Delhi Weather: दिल्लीनिवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi weather

Delhi Weather: दिल्लीनिवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने शहर में भीषण गर्मी की चेतावनी दी है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस  और 45 डिग्री सेल्सियस  के बीच रहने की उम्मीद है और रेड भी अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली के कई हिस्सों में मैक्सिमम टेम्प्रेचर पहले ही 40.9 डिग्री सेल्सियस  और 45.0 डिग्री सेल्सियस  के बीच पहुंच गया है. यह तापमान और ज्यादा बढ़ सकता है जिससे लोगों में चिंता का माहौल है. इस दौरान लोग गर्मी से बदहाल रहने वाले हैं.

लोगों को सावधान रहने की सलाह: 

पारा लगातार चढ़ रहा है, इसलिए लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया जा रहा है. इनमें दोपहर के समय घर के अंदर रहना, अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहना, सीधे धूप में निकलने से बचना और अनावश्यक बाहरी गतिविधियों से बचना शामिल है. आईएमडी ने बुजुर्गों, बच्चों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों को दोपहर के समय घर के अंदर रहने की सलाह दी है, जब गर्मी अपने चरम पर होती है.

आज भी रहेगी भीषण गर्मी:

आज भी भीषण गर्मी जारी रहने की उम्मीद है. 13 जून की रात से पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है, जिससे दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. गुरुवार को ह्यूमिडिटी लेवल बढ़ सकता है. हालांकि, कुछ राहत मिल सकती है. देर शाम तक, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे बहुत हल्की बारिश हो सकती है.

आईएमडी का अनुमान है कि 14 जून से टेम्प्रेचर में धीरे-धीरे गिरावट आने की उम्मीद है. 14 से 17 जून तक टेम्प्रेचर 37 डिग्री सेल्सियस से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. साथ ही बारिश और तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इस बदलाव के कारण रेड अलर्ट को घटाकर ऑरेंज अलर्ट किया जा सकता है.