menu-icon
India Daily

'चप्पल से मारूंगी...', सलमान खान के सपोर्ट में आईं राखी सावंत, दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप को लताड़ते हुए जानें क्या कहा?

सलमान खान और दबंग डायरेक्टर के बीच का विवाद काफी समय से चर्चा में चल रहा है. हाल ही में ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने डायरेक्टर को लताड़ते हुए काफी कुछ कहा है.

antima
Edited By: Antima Pal
'चप्पल से मारूंगी...', सलमान खान के सपोर्ट में आईं राखी सावंत, दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप को लताड़ते हुए जानें क्या कहा?
Courtesy: x

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और डायरेक्टर अभिनव कश्यप के बीच सालों पुरानी अनबन एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार राखी सावंत ने सलमान खान का समर्थन करते हुए अभिनव कश्यप पर जमकर निशाना साधा है. राखी ने हाल ही में एक यूट्यूब पॉडकास्ट में सलमान की तारीफ की और अभिनव को झूठा करार दिया.

सलमान खान हैं राखी के लिए भगवान

राखी सावंत ने सलमान खान को धरती का भगवान बताया. उन्होंने कहा, 'सलमान ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. जब मेरा करियर मुश्किल में था, उन्होंने मुझे काम दिलवाया. बिग बॉस में मौका दिया और मेरी मां के कैंसर के इलाज में मदद की.' राखी ने सलमान की दरियादिली की तारीफ करते हुए कहा कि उनके लिए सलमान हमेशा खास रहेंगे.

अभिनव कश्यप पर राखी का गुस्सा

राखी ने अभिनव कश्यप पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें 'लड़कीबाज' और 'झूठा' कहा. उन्होंने अभिनव पर सलमान और उनके परिवार के खिलाफ गलत बातें फैलाने का आरोप लगाया. राखी ने तंज कसते हुए कहा 'वो जो भी है, मैं उसका नाम नहीं लूंगी. उसने सलमान के खिलाफ बहुत कुछ बोला है. अगर कहीं मिला, तो उसे चप्पल से मारूंगी.' राखी ने यह भी कहा कि अभिनव को दबंग फिल्म का डायरेक्टर बनाया गया था, लेकिन उन्होंने सलमान के साथ गलत किया. 

क्या है सलमान-अभिनव का विवाद?

यह विवाद 2020 में शुरू हुआ, जब अभिनव कश्यप ने सोशल मीडिया पर सलमान खान, उनके भाइयों अरबाज खान, सोहेल खान और उनके पिता सलीम खान पर उनके करियर को बर्बाद करने का आरोप लगाया था. इस मुद्दे को बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में भी उठाया गया था. राखी ने यहां तक ​​दावा किया कि अभिनव ने सलमान को शर्मिंदा किया, उनके स्वास्थ्य का मजाक उड़ाया और अभिनेता पर गंदे आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 'अभी मीडिया में आकर गंदा-गंदा बोल रहा है, उनके परिवार के बारे में.. झूठ बोलता है.'

अब राखी सावंत के बयान ने इस विवाद को और हवा दे दी है. राखी के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फैंस अब यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि क्या अभिनव कश्यप इस पर कोई जवाब देंगे या यह विवाद और गहराएगा.