सतीश शाह ने वाइफ मधु को शादी से पहले तीन बार किया था प्रपोज


Babli Rautela
2025/10/27 14:01:16 IST

सतीश शाह का निधन

    25 अक्टूबर को मशहूर एक्टर सतीश शाह का किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया. उन्होंने अपनी पत्नी मधु शाह के लिए किडनी ट्रांसप्लांट कराया था.

Credit: Instagram (Fanpage)

कौन हैं सतीश शाह की पत्नी मधु शाह

    मधु शाह पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और हमेशा ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाए रखी.

Credit: Instagram (Fanpage)

अल्जाइमर से पीड़ित

    रिपोर्ट्स के मुताबिक सतीश शाह की पत्नी मधु कई सालों से अल्जाइमर से पीड़ित हैं.

Credit: Instagram (Fanpage)

पहली मुलाकात

    सतीश और मधु की मुलाकात फिल्म ‘सिप्टा’ के फेस्टिवल में हुई थी. पहली नजर में ही सतीश मधु को देखकर अपना दिल हार बैठे थे.

Credit: Instagram (Fanpage)

तीन बार रिजेक्शन

    सतीश शाह ने मधु को तीन बार शादी के लिए प्रपोज किया. दो बार रिजेक्शन मिलने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. तीसरी बार उन्होंने मधु के माता-पिता से सीधे बात कर अपनी सच्चाई जताई.

Credit: Instagram (Fanpage)

1972 में रचाई थी शादी

    कई मुश्किलों के बाद मधु के परिवार को मनाने में सफल होने के बाद दोनों ने 1972 में शादी कर ली. यह जोड़ी करीब 50 साल तक साथ रही और एक-दूसरे का सहारा बनी रही.

Credit: Instagram (Fanpage)

ताउम्र निसंतान

    इस कपल ने कभी भी संतान नहीं होने देने का फैसला लिया था. उनका मानना था कि उनका रिश्ता एक-दूसरे के साथ की गहराई पर टिका है, किसी और की जरूरत नहीं.

Credit: Instagram (Fanpage)

‘साराभाई वर्सेज साराभाई’

    जहां ऑनस्क्रीन इंद्रवदन अपनी पत्नी माया को चिढ़ाते थे, वहीं असल जिंदगी में सतीश अपनी पत्नी मधु से बेइंतहा मोहब्बत करते थे.

Credit: Instagram (Fanpage)

फैंस कर रहे दुआ

    सतीश शाह के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले लगातार मधु शाह के स्वास्थ्य और हिम्मत की दुआ कर रहे हैं.

Credit: Instagram (Fanpage)
More Stories