menu-icon
India Daily

हुसैन उस्तारा और दाऊद इब्राहिम की असली कहानी पर आधारित है शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो'? जानें

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओ रोमियो' का फर्स्ट लुक टीज़र शनिवार को रिलीज हुआ. इस प्रोमो को देखकर ऑनलाइन चर्चा शुरू हो गई है कि फिल्म सपना दीदी, हुसैन उस्तारा और दाऊद इब्राहिम की असल ज़िंदगी की गैंगस्टर कहानी पर आधारित है.

antima
Edited By: Antima Pal
हुसैन उस्तारा और दाऊद इब्राहिम की असली कहानी पर आधारित है शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो'? जानें
Courtesy: x

मुंबई: 10 जनवरी 2026 को विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओ रोमियो' का पहला टीजर रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की जोड़ी, साथ ही नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, दिशा पटानी, विक्रांत मैसी, फरीदा जलाल जैसे स्टार कास्ट ने फैंस को उत्साहित कर दिया. फिल्म 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी.

दाऊद इब्राहिम की कहानी पर आधारित है शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो'?

टीजर में 'इंस्पायर्ड बाय ट्रू इवेंट्स' लिखा है, जिससे नेटिजेंस में हलचल मच गई. कई यूजर्स का मानना है कि यह 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड की असली कहानी पर आधारित है- सपना दीदी (असली नाम अशरफ), हुसैन उस्तारा और दाऊद इब्राहिम की. एक X यूजर ने लिखा- 'शाहिद हुसैन उस्तारा की भूमिका में हैं, जो दाऊद का राइवल था. तृप्ति सपना दीदी हैं, जिनके पति को दाऊद ने मारा था. दोनों ने मिलकर दाऊद पर अटैक प्लान किया, लेकिन सपना दीदी की हत्या हो गई.'

दूसरे यूजर ने कहा- 'फिल्म असली गैंगस्टर हुसैन उस्तारा की कहानी है, दाऊद इब्राहिम का राइवल... सपना दीदी बदला लेना चाहती हैं क्योंकि दाऊद ने उनके पति को मारा... साथ मिलकर कोशिश की लेकिन फेल, सपना की मौत दाऊद के आदमियों के हाथों.' 

असली कहानी क्या है? 

सपना दीदी का पति महमूद खान दाऊद के लिए काम करता था, लेकिन ऑर्डर न मानने पर उसकी हत्या हो गई. बदला लेने के लिए अशरफ ने नाम बदला 'सपना दीदी' और दाऊद के दुश्मन हुसैन उस्तारा से हाथ मिलाया. दोनों ने दाऊद के हथियारों की खेप रोकी, बिजनेस को नुकसान पहुंचाया और शारजाह क्रिकेट मैच में हत्या की प्लानिंग की, लेकिन फेल हो गए. 1994 में दाऊद के आदमियों ने सपना दीदी की क्रूर हत्या कर दी.

13 फरवरी को थिएटर्स में आएगी फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहिद हसीन/हुसैन उस्तारा और तृप्ति सपना दीदी की भूमिका निभा रहे हैं. नाना पाटेकर दाऊद इब्राहिम जैसे किरदार में हैं. यह रिवेंज रोमांस है, जो मुंबई के पोस्ट-इंडिपेंडेंस अंडरवर्ल्ड को दिखाती है. पहले यह प्रोजेक्ट 'सपना दीदी' बायोपिक के रूप में दीपिका पादुकोण और इरफान खान के साथ प्लान था, लेकिन अब शाहिद-तृप्ति के साथ कमर्शियल ट्विस्ट के साथ बन रहा है. फिल्म में लव, वेंजेंस और डार्कनेस का मिक्स है, जो विशाल भारद्वाज की स्टाइल (हैदर, कमीनें) से मैच करता है. नेटिजेंस इसे शाहिद का कमबैक मान रहे हैं. टीजर देखकर उम्मीदें बढ़ गई हैं- क्या यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी? 13 फरवरी को थिएटर्स में देखना होगा.