Chirag Paswan On INDI Alliance: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा और इंडिया गठबंधन पर लोजपा (आर) चीफ चिराग पासवान ने जमकर हमला बोला है. चिराग पासवान ने पटना में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी की इस यात्रा से इंडिया गठबंधन या कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होने वाला है. चिराग ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग पहले आपस में लड़ लें.
चिराग पासवान ने अपना हमला तेज करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के लिए पीएम मोदी ने लड़ना बहुत दूर की बात है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल लोग आपस में पहले लड़ लें और यह तय कर लें कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि हकीकत तो यह है कि ये गठबंधन ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है.
#WATCH | Patna, Bihar: On INDIA alliance seat sharing and Congress' Bharat Jodo Nyay Yatra, LJP MP Chirag Paswan says, "Fighting against PM Modi is a far-fetched dream, first parties of the INDIA alliance need to fight against one another... Rahul Gandhi had done a Yatra… pic.twitter.com/hURpHH4MCu
— ANI (@ANI) January 15, 2024Also Read
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि इन्होंने पहले भी यात्रा निकाली थी और उसका परिणाम हमने देखा है. वो यात्रा जिन-जिन राज्यों से, संभवत: जिन-जिन विधानसभा से गुजरी, वो सीट भी इंडी एलायंस के लोग बचा नहीं पाए. ऐसे में इस यात्रा का ज्यादा लाभ कांग्रेस या इंडी एलायंस को नहीं होगा.
इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच जारी खींचतान पर चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव आते-आते इंडी गठबंधन के कई घटक दल अलग हो जाएंगे और कहीं और से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं में किसी भी चीज को लेकर आपसी सहमति नहीं है.