menu-icon
India Daily

'...आपस में लड़ लें, PM से लड़ना तो', 'इंडिया' गठबंधन और राहुल गांधी की यात्रा पर Chirag Paswan ने कही ये बड़ी बात

Chirag Paswan On INDI Alliance: भारत जोड़ो न्याय यात्रा और इंडिया गठबंधन पर चिराग पासवान ने जमकर हमला बोला है. चिराग पासवान ने कहा कि राहुल गांधी की इस यात्रा से इंडिया गठबंधन या कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होने वाला है. चिराग ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग पहले आपस में लड़ लें. 

Purushottam Kumar
'...आपस में लड़ लें, PM से लड़ना तो', 'इंडिया' गठबंधन और राहुल गांधी की यात्रा पर Chirag Paswan ने कही ये बड़ी बात

हाइलाइट्स

  • इंडिया गठबंधन के लोग पहले आपस में लड़ लें- चिराग पासवान
  • 'लोकसभा चुनाव आते-आते इंडी गठबंधन के लोग अलग हो जाएंगे'

Chirag Paswan On INDI Alliance: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा और इंडिया गठबंधन पर लोजपा (आर) चीफ चिराग पासवान ने जमकर हमला बोला है. चिराग पासवान ने पटना में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी की इस यात्रा से इंडिया गठबंधन या कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होने वाला है. चिराग ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग पहले आपस में लड़ लें. 

पीएम ने लड़ना दूर की बात- चिराग

चिराग पासवान ने अपना हमला तेज करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के लिए पीएम मोदी ने लड़ना बहुत दूर की बात है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल लोग आपस में पहले लड़ लें और यह तय कर लें कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि हकीकत तो यह है कि ये गठबंधन ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है.

'पिछली यात्रा का परिणाम हमने देखा'

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि इन्होंने पहले भी यात्रा निकाली थी और उसका परिणाम हमने देखा है. वो यात्रा जिन-जिन राज्यों से, संभवत: जिन-जिन विधानसभा से गुजरी, वो सीट भी इंडी एलायंस के लोग बचा नहीं पाए. ऐसे में इस यात्रा का ज्यादा लाभ कांग्रेस या इंडी एलायंस को नहीं होगा.

इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच जारी खींचतान पर चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव आते-आते इंडी गठबंधन के कई घटक दल अलग हो जाएंगे और कहीं और से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं में किसी भी चीज को लेकर आपसी सहमति नहीं है.