menu-icon
India Daily

बिना कपड़े पहने पेड़ पर चढ़े विद्युत जामवाल का वीडियो वायरल, फैंस बोले- 'नंगा होना क्या जरूरी था?'

विद्युत जामवाल को इससे पहले भी तब ट्रोल किया गया था जब उन्होंने हिमालयी रिसॉर्ट से बिना कपड़ों के अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं.

antima
Edited By: Antima Pal
बिना कपड़े पहने पेड़ पर चढ़े विद्युत जामवाल का वीडियो वायरल, फैंस बोले- 'नंगा होना क्या जरूरी था?'
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे घने जंगल में बिना किसी कपड़े के एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ते नजर आए. वीडियो में प्राइवेट पार्ट्स को इविल आई इमोजी से छिपाया गया है, लेकिन उनकी पूरी बैक और बॉडी क्लियर दिख रही है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजेंस की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं. कुछ हैरान, कुछ मजाक उड़ा रहे हैं.

बिना कपड़े पहने पेड़ पर चढ़े विद्युत जामवाल का वीडियो वायरल

कैप्शन में विद्युत ने पूरी बात समझाई. उन्होंने लिखा- 'कलरिपयट्टू के प्रैक्टिशनर के तौर पर मैं हर साल एक बार योगिक प्रैक्टिस सहज में जाता हूं. सहज का मतलब है प्राकृतिक आसानी और इंसटिंक्ट की स्थिति में लौटना, जो प्रकृति और भीतर की जागरूकता से गहरा कनेक्शन बनाता है. वैज्ञानिक रूप से यह कई न्यूरोरिसेप्टर्स और प्रोप्रियोसेप्टर्स को एक्टिवेट करता है, जिससे बैलेंस, कोऑर्डिनेशन और बॉडी अवेयरनेस बढ़ती है.'

Is he sane??
byu/Most-Opportunity-783 inBollyBlindsNGossip

यह पहली बार नहीं है जब विद्युत ने ऐसे बोल्ड कंटेंट शेयर किया. दिसंबर 2023 में उन्होंने हिमालयन रिट्रीट के दौरान नंगे होकर बर्फ में मेडिटेशन, नदी में नहाने और खाना बनाने की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिस पर काफी बवाल हुआ था. तब भी फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया था, लेकिन कुछ ने ट्रोल भी किया. इस बार भी वीडियो में वे पेड़ चढ़ने के अलावा रस्सी पर चलते और अन्य प्रैक्टिस करते दिखे.

'टार्जन भी लंगोटी पहनता था...'

नेटिजेंस की रिएक्शन्स कमाल की आईं. एक यूजर ने लिखा- 'टार्जन भी लंगोटी पहनता था, लेकिन सर आप तो महान हो!' दूसरा बोला- 'कपड़े पहनकर भी तो चढ़ सकते थे, नंगे होने की क्या जरूरत थी?' कोई मजाक में कह रहा- 'ये क्या देख लिया भाई!' जबकि कुछ फैंस उनकी कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं- 'ये कॉन्फिडेंस सबसे बड़ी इंस्पिरेशन है.' कई लोगों ने इसे फिटनेस और नेचर से कनेक्ट करने का अनोखा तरीका बताया.

फिटनेस और स्टंट्स के लिए मशहूर हैं विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल अपनी फिटनेस और स्टंट्स के लिए मशहूर हैं. कलरिपयट्टू में एक्सपर्ट होने के कारण वे अक्सर ऐसे चैलेंजिंग काम करते हैं. उनका ये वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि वे बॉडी और माइंड को लिमिट्स से आगे ले जाना चाहते हैं. लेकिन ये बोल्डनेस हर किसी को पसंद नहीं आती और सोशल मीडिया पर डिबेट चल रहा है- क्या ये जरूरी था या सिर्फ अटेंशन? फिलहाल वीडियो लाखों व्यूज पा चुका है.