'देखने वाले की आंखों में गड़बड़ी है तो...', राकेश बेदी ने सारा अर्जुन को सरेआम किस करने को ठहराया जायज

धुरंधर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सारा अर्जुन के कंधे को किस करने पर हुए विवाद पर एक्टर राकेश बेदी ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने वायरल वीडियो को गलत नजर से देखने वालों पर सवाल उठाए हैं.

X
Babli Rautela

मुंबई: आदित्य धर की फिल्म धुरंधर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस क्लिप में फिल्म के एक्टर राकेश बेदी अपनी ऑनस्क्रीन बेटी सारा अर्जुन से मिलते समय उनके कंधे को किस करते नजर आए. वीडियो सामने आते ही कई यूजर्स ने इस पर नाराजगी जताई और दावा किया कि सारा उस पल असहज दिखाई दे रही थीं. इसके बाद यह मामला ऑनलाइन विवाद का रूप ले बैठा.

वायरल क्लिप में देखा गया कि किस के बाद सारा अर्जुन राकेश बेदी के बगल से हटकर अन्य कलाकारों के बीच खड़ी हो गईं. इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सवाल उठाए. कई लोगों ने इस व्यवहार को अनुचित बताया तो कुछ ने इसे जरूरत से ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया मामला कहा.

राकेश बेदी ने तोड़ी चुप्पी

अब इस पूरे विवाद पर राकेश बेदी ने अपना रिएक्शन साझा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'सारा अर्जुन उनकी ऑनस्क्रीन बेटी हैं और उम्र में भी उनसे आधी से कम हैं. उनके अनुसार शूटिंग के दौरान सारा अक्सर उन्हें गले लगाकर उसी तरह मिलती थीं जैसे एक बेटी अपने पिता से मिलती है.' उन्होंने कहा कि दोनों के बीच एक अच्छा रिश्ता और दोस्ती है जो पर्दे पर भी नजर आती है.

राकेश बेदी ने कहा कि उस दिन भी वही अपनापन था लेकिन कुछ लोग उसमें प्यार नहीं देख पा रहे हैं. उनके शब्दों में अगर देखने वाले की नजर में ही गड़बड़ी है तो इसमें कुछ किया नहीं जा सकता. उन्होंने साफ किया कि उनका इरादा बिल्कुल गलत नहीं था और पूरे मामले को बेवजह तूल दिया गया. येस बॉस फेम एक्टर ने यह भी सवाल उठाया कि जब सारा के माता पिता वहां मौजूद थे तो वह किसी पब्लिक स्टेज पर गलत इरादे से ऐसा क्यों करेंगे. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग छोटे पलों को गलत तरीके से पेश कर बिना बात का विवाद खड़ा कर देते हैं.

ऑनलाइन ट्रोलिंग पर क्या बोले राकेश बेदी

राकेश बेदी ने कहा कि वह इस बयान को अपना बचाव नहीं मानते. उनके लिए दशकों का काम और दर्शकों के साथ बना रिश्ता ज्यादा मायने रखता है. उन्होंने यह भी कहा कि ऑनलाइन ट्रोलिंग से ज्यादा उन्हें अपने फैंस का प्यार और तारीफ महत्व देती है.

धुरंधर फिल्म की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह अक्षय खन्ना संजय दत्त अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब बताई जा रही है.