Rajpal Yadav Father Passes Away: राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, आनन - फानन में दिल्ली पहुंचे एक्टर
राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का शुक्रवार, 24 जनवरी, 2025 को निधन हो गया. उनका एम्स में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. एक दिन पहले ही राजपाल थाईलैंड की यात्रा के बाद दिल्ली लौटे थे.
Rajpal Yadav Father Passes Away: मशहूर एक्टर और हास्य कलाकार राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का शुक्रवार, 24 जनवरी की सुबह दिल्ली में निधन हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. यहीं पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. राजपाल यादव अपने पिता के बेहद करीब थे. 2018 में उन्होंने अपने पिता के साथ एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा की थी और लिखा था, 'मेरे पिता मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति रहे हैं. अगर आप मुझ पर विश्वास नहीं करते, तो मैं आज इस मुकाम पर नहीं होता. मेरे पिता होने के लिए धन्यवाद, मैं आपसे प्यार करता हूं.'
थाईलैंड से भारत लौटे राजपाल यादव
बताया जा रहा है कि राजपाल यादव अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में थाईलैंड में थे. पिता के निधन की खबर मिलते ही वे तुरंत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे. फिलहाल, उन्होंने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
राजपाल यादव हाल ही में तब सुर्खियों में आए जब उन्हें पाकिस्तान से ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकियां मिलीं. 23 जनवरी को, अभिनेता ने इस मामले में एक आधिकारिक बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने पुलिस और साइबर क्राइम सेल को इस मामले की सूचना दे दी है. आईएएनएस के अनुसार, राजपाल यादव ने कहा, 'मैंने साइबर क्राइम विभाग और पुलिस दोनों को सूचित कर दिया है. इस घटना के बारे में बात करना मेरा काम नहीं है. एजेंसियां इस मामले में जानकारी देने में सक्षम हैं.'
परिवार पर दुखों का पहाड़
राजपाल यादव के पिता के निधन के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी में भी चुनौतियां बढ़ गई हैं. उनकी पत्नी द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर अंबोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 351 (3) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. राजपाल यादव के पिता के निधन ने न केवल उनके परिवार बल्कि उनके फैंस को भी दुखी कर दिया है. इस दुखद समय में अभिनेता को अपनी आगामी फिल्म और विवादों से भी जूझना पड़ रहा है. उनके फैंस इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं.
और पढ़ें
- चाचा-भतीजे में फिर बढ़ने लगी नजदीकियां! महाराष्ट्र चुनाव के दो महीने बाद बंद कमरे में मिले शरद और अजित पवार
- Game Changer Collection Day 14: दूसरे हफ्ते ठप पड़ी राम चरण की गेम चेंजर, बजट निकालने के भी पड़ रहे लाले
- Phalodi Satta Bazar: दिल्ली चुनाव 2025 की ताजा भविष्यवाणी, AAP और BJP में किसकी होगी जीत?