menu-icon
India Daily

3 दिन का लंबा वीकेंड! छुट्टी मनाने जयपुर पहुंचे लाखों पर्यटक, 100 करोड़ों से ज्यादा कमाई की उम्मीद

Jaipur Tourism: स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार की छुट्टी ने गुलाबी नगरी जयपुर के पर्यटन को नई उड़ान दे दी है. जैसे ही तीन दिन की छुट्टियां शुरू हुईं, देसी और विदेशी सैलानियों का हुजूम जयपुर की ओर उमड़ पड़ा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jaipur News
Courtesy: Pinterest

Jaipur News: स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार की छुट्टी ने गुलाबी नगरी जयपुर के पर्यटन को नई उड़ान दे दी है. जैसे ही तीन दिन की छुट्टियां शुरू हुईं, देसी और विदेशी सैलानियों का हुजूम जयपुर की ओर उमड़ पड़ा. होटल, रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट से लेकर झालाना लेपर्ड सफारी तक हर जगह फुल बुक और नो रूम के बोर्ड टंग चुके हैं.

पर्यटन विभाग और कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से करीब 1.50 लाख सैलानी इस लंबे वीकेंड पर जयपुर पहुंच रहे हैं. व्यापारी भी खुश हैं, क्योंकि इस सीजन की शुरुआत में ही 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की उम्मीद जताई जा रही है.

परकोटा बाजारों में लौटी रौनक

जयपुर के परकोटा इलाकों के बाजार लंबे समय बाद सैलानियों से गुलजार हैं. हस्तशिल्प, ज्वेलरी, राजस्थानी परिधान और स्ट्रीट फूड की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है. व्यापारी मानते हैं कि यह सीजन की शुरुआती दस्तक है और अब आने वाले महीनों में कारोबार और बढ़ेगा.

होटल और रिसॉर्ट हुए हाउसफुल

वीकेंड की डिमांड को देखते हुए अधिकांश होटल, गेस्ट हाउस और रिसॉर्ट पहले ही फुल हो चुके हैं. ऑफ-सीजन में मिलने वाला 30% तक का डिस्काउंट अब हटा दिया गया है. न सिर्फ जयपुर, बल्कि आस-पास के होटल और रिसॉर्ट भी पूरी तरह बुक हैं. यहां तक कि पुष्कर के कई लग्जरी रिसॉर्ट भी सैलानियों ने पहले ही आरक्षित कर लिए हैं.

नाइटलाइफ में भी बढ़ी रौनक

नाइट क्लब और पॉपुलर रेस्टोरेंट में बिना एडवांस बुकिंग सीट पाना अब लगभग नामुमकिन है. होटल इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद एक साथ इतने ज्यादा सैलानी पहुंचे हैं, जिससे शहर की नाइटलाइफ भी चमक उठी है. इस लंबे वीकेंड ने साफ कर दिया है कि जयपुर देश-विदेश के पर्यटकों के लिए हमेशा एक पसंदीदा डेस्टिनेशन रहेगा और आने वाले सीजन में यह रौनक और भी बढ़ने वाली है.