menu-icon
India Daily

चेन्नई ने ठुकराया राजस्थान रॉयल्स का ऑफर, संजू सैमसन को इन खिलाड़ियों के साथ नहीं करेगी ट्रेड

Sanju Samson: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. बता दें कि संजू ने राजस्थान से अलग होने का फैसला कर लिया है और ऐसे में फ्रेंचाइजी दूसरी टीमों के साथ ट्रेड करने के लिए संपर्क कर रही हैं. इसी कड़ी में राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक ऑफर दिया था लेकिन सीएसके ने इसे ठुकरा दिया है.

mishra
चेन्नई ने ठुकराया राजस्थान रॉयल्स का ऑफर, संजू सैमसन को इन खिलाड़ियों के साथ नहीं करेगी ट्रेड
Courtesy: Social Media

Sanju Samson: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. बता दें कि संजू ने राजस्थान से अलग होने का फैसला कर लिया है और ऐसे में फ्रेंचाइजी दूसरी टीमों के साथ ट्रेड करने के लिए संपर्क कर रही हैं. इसी कड़ी में राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक ऑफर दिया था लेकिन सीएसके ने इसे ठुकरा दिया है.

आईपीएल 2025 सीजन के बीच ही संजू और राजस्थान के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही थी. इसके अलावा ऐसा माना जा रहा था कि उनका कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसे में अब उनको लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि संजू को आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान की टीम ट्रेड के जरिए छोड़ना चाहती है.

संजू सैमसन को लेकर CSK ने ठुकराया ऑफर

दरअसल, राजस्थान ने संजू को सीएसके को देने से पहले उनसे सैमसन के बदले में रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक के साथ ट्रेड करने की बात कही थी. हालांकि, अब क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई ने इन तीनों में से किसी भी खिलाड़ी के साथ सैमसन का ट्रेड करने से इनकार कर दिया है.

सैमसन को लेकर लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि फ्रेंचाइजी उनको रिलीज करने के लिए तैयार है. ऐसे में वे ट्रेड के जरिए ही इस डील को समाप्त करना चाहते हैं और टीम में किसी एक फिनिशर को शामिल करना चाहते हैं. हालांकि, अगर ट्रेड के जरिए कोई भी डील नहीं होती है, तो सैमसन नीलामी में जाने का फैसला कर सकते हैं.

सैमसन का 12 सालों का नाता होगा खत्म

बता दें कि सैमसन आईपीएल में राजस्थान के साथ साल 2013 में जुड़े थे. इसके बाद टीम ने उन्हें 2021 में अपना कप्तान बनाया और उनकी अगुवाई में टीम 2022 में फाइनल में भी पहुंची लेकिन गुजरात के सामने हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में सैमसन का राजस्थान के साथ 12 सालों का नाता टूट सकता है और वे किसी अन्य टीम में शामिल हो सकते हैं.