Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन के फ्रेंचाइजी छोड़ने की इच्छा ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. यह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे लंबे रिश्तों में से एक के खत्म होने का संकेत हो सकता है. अब खबर सामने आई है कि इस फैसले के पीछे इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर का अहम रोल है.
संजू सैमसन और राजस्थान के बीच कई मुद्दों पर मतभेद सामने आए हैं. इनमें सबसे बड़ा कारण जोस बटलर को रिलीज करने का फैसला है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसन इस बात से खुश नहीं थे कि फ्रेंचाइजी ने 2025 IPL मेगा ऑक्शन से पहले बटलर को रिटेन नहीं किया. राजस्थान रॉयल्स ने अपनी 6 रिटेंशन की पूरी कोटा का इस्तेमाल करते हुए संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया.
संजू सैमसन ने 2025 सीजन के दौरान जियोहॉटस्टार से बातचीत में सैमसन ने कहा था, "IPL आपको एक टीम की कप्तानी करने और उच्च स्तर पर खेलने का मौका देता है. साथ ही, यह आपको गहरी दोस्ती बनाने का मौका भी देता है. जोस बटलर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं. हमने सात साल तक एक साथ खेला. हमारी बल्लेबाजी साझेदारी के दौरान हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझने लगे. वह मेरे लिए बड़े भाई की तरह रहे. जब भी मुझे कोई शंका होती, मैं उनसे बात करता. 2021 में जब मैं कप्तान बना, तब उन्होंने मेरे डिप्टी के तौर पर मुझे बेहतर कप्तान बनने में मदद की."
सैमसन ने बटलर को रिलीज करने के फैसले को अपने लिए सबसे मुश्किल निर्णय बताया. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा, "बटलर को छोड़ना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण फैसला था. इंग्लैंड सीरीज के दौरान मैंने उनसे डिनर पर कहा कि मैं अब भी इस फैसले से उबर नहीं पाया हूं."
सैमसन ने आगे कहा, "अगर मैं IPL में एक चीज बदल सकता, तो वह होगी खिलाड़ियों को हर तीन साल में रिलीज करने का नियम. इस नियम के अपने फायदे हैं लेकिन व्यक्तिगत तौर पर आप उस रिश्ते को खो देते हैं, जो सालों में बनता है. बटलर हमारे परिवार का हिस्सा थे."